ETV Bharat / state

सतना में विदाई से पहले दुल्हन ने दी B.Ed की परीक्षा, दूल्हे ने केंद्र के बाहर किया इंतजार

सतना में विदाई की रस्म से पहले लाल जोड़े में दुल्हन B.Ed परीक्षा केंद्र पहुंची और फाइनल ईयर की परीक्षा दी. इस दौरान दूल्हे ने दुल्हन का परीक्षा केंद्र के बाहर इंतजार किया. परीक्षा पूरी होने के बाद दूल्हा-दुल्हन को लेकर विदाई रस्म के लिए रवाना हुआ.

satna bride give exam before vidai
सतना में दुल्हन ने विदाई से पहले दी परीक्षा
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 4:38 PM IST

सतना में दुल्हन ने विदाई से पहले दी परीक्षा

सतना। जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां दूल्हा-दुल्हन के परिवार ने शिक्षा को पहली प्राथमिकता दी. दोनों परिवार ने वैवाहिक कार्यक्रम पूरे होने के बाद विदाई से पहले दुल्हन हो परीक्षा देने के लिए भेजा. दुल्हन शादी के जोड़े में B.Ed फाइनल ईयर की परीक्षा देने के लिए अपने दूल्हे के संग परीक्षा केंद्र पहुंची. इसके बाद दूल्हे ने घंटों परीक्षा केंद्र के बाहर अपनी दुल्हन का इंतजार किया.

दुल्हन ने दी B.Ed फाइनल ईयर की परीक्षा: ये मामला है सतना शहर के सिविल लाइन के पतेरी का, जहां 5 जून की शाम अनिल कुमार अवधिया के घर नागौद तहसील के बिलौधा ग्राम निवासी संतोष कुमार अवधिया अपने बेटे हिरेंद्र अवधिया की बारात लेकर सतना पहुंचे थे. यहां अनिल की बेटी नमिता अवधिया का विवाह होना था. दूल्हा हिरेंद्र अवधिया(25) और दुल्हन नमिता अवधिया(24) ने पूरे रीति रिवाज के साथ शादी की रस्में पूरी कीं. इसके बाद 6 जून की सुबह दुल्हन विदाई से पहले B.Ed परीक्षा केंद्र पर पहुंच गई.

कुछ खबरें यहां पढ़ें...

समाज को शिक्षित करने का दिया संदेश: इस बारे में दूल्हे हिरेंद्र अवधिया ने बताया कि "हम और हमारे परिवार ने शिक्षा को पहली प्राथमिकता देते हुए दुल्हन का पेपर कराने के लिए मैं खुद उन्हें लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचा हूं. यहां मेरी पत्नी ने अपनी परीक्षा पूरी की. पत्नी की परीक्षा होने की वजह से हमने शादी की पूरी रस्में जल्द खत्म की और विदाई रस्म को रोककर उनको परीक्षा दिलवाया. इसके बाद यहां से रवाना होने पर विदाई रस्म पूरी होगी. मैं यह कहना चाहता हूं कि शिक्षा को सभी लोग पहली प्राथमिकता दें ताकि हमारा परिवार और समाज शिक्षित हो सके." वहीं, दुल्हन नमिता अवधिया ने बताया कि "आज मैं बहुत खुश हूं. सभी को यह बताना चाह रही हूं कि लोग बेटियों को शिक्षित करें ताकि हमारा परिवार और समाज आगे बढ़ सके."

सतना में दुल्हन ने विदाई से पहले दी परीक्षा

सतना। जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां दूल्हा-दुल्हन के परिवार ने शिक्षा को पहली प्राथमिकता दी. दोनों परिवार ने वैवाहिक कार्यक्रम पूरे होने के बाद विदाई से पहले दुल्हन हो परीक्षा देने के लिए भेजा. दुल्हन शादी के जोड़े में B.Ed फाइनल ईयर की परीक्षा देने के लिए अपने दूल्हे के संग परीक्षा केंद्र पहुंची. इसके बाद दूल्हे ने घंटों परीक्षा केंद्र के बाहर अपनी दुल्हन का इंतजार किया.

दुल्हन ने दी B.Ed फाइनल ईयर की परीक्षा: ये मामला है सतना शहर के सिविल लाइन के पतेरी का, जहां 5 जून की शाम अनिल कुमार अवधिया के घर नागौद तहसील के बिलौधा ग्राम निवासी संतोष कुमार अवधिया अपने बेटे हिरेंद्र अवधिया की बारात लेकर सतना पहुंचे थे. यहां अनिल की बेटी नमिता अवधिया का विवाह होना था. दूल्हा हिरेंद्र अवधिया(25) और दुल्हन नमिता अवधिया(24) ने पूरे रीति रिवाज के साथ शादी की रस्में पूरी कीं. इसके बाद 6 जून की सुबह दुल्हन विदाई से पहले B.Ed परीक्षा केंद्र पर पहुंच गई.

कुछ खबरें यहां पढ़ें...

समाज को शिक्षित करने का दिया संदेश: इस बारे में दूल्हे हिरेंद्र अवधिया ने बताया कि "हम और हमारे परिवार ने शिक्षा को पहली प्राथमिकता देते हुए दुल्हन का पेपर कराने के लिए मैं खुद उन्हें लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचा हूं. यहां मेरी पत्नी ने अपनी परीक्षा पूरी की. पत्नी की परीक्षा होने की वजह से हमने शादी की पूरी रस्में जल्द खत्म की और विदाई रस्म को रोककर उनको परीक्षा दिलवाया. इसके बाद यहां से रवाना होने पर विदाई रस्म पूरी होगी. मैं यह कहना चाहता हूं कि शिक्षा को सभी लोग पहली प्राथमिकता दें ताकि हमारा परिवार और समाज शिक्षित हो सके." वहीं, दुल्हन नमिता अवधिया ने बताया कि "आज मैं बहुत खुश हूं. सभी को यह बताना चाह रही हूं कि लोग बेटियों को शिक्षित करें ताकि हमारा परिवार और समाज आगे बढ़ सके."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.