ETV Bharat / state

सतना: वन माफिया के आगे बेबस पुलिस, चंदन के कई पेड़ काटे

अमरपाटन के भीष्मपुर में तस्करों ने चंदन के पेड़ों को अपना निशाना बनाया है.,वन माफिया लाखों रुपए के पेड़ काट कर उठा ले गए, लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं.

चंदन की तस्करी
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 4:32 PM IST

सतना। जिले में चंदन तस्कर गिरोह सक्रिय है. पिछले माह मैहर से चोरों ने कई चंदन के पेड़ काटे उसके बाद अमरपाटन के भीष्मपुर को अपना निशाना बनाया और वहां दर्जनों चंदन के पेड़ काटकर उठा ले गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

चंदन की तस्करी

चन्दन तस्कर सतना जिले को नया ठिकाना बना चुके है. पिछले महीने चन्दन तस्करों ने मैहर में दर्जनों पेड़ काटे थे. पुलिस की उदासीनता के चलते तस्करों ने अब अमरपाटन को निशाने पर लिया है. ताजा मामला अमरपाटन के भीष्मपुर में सामने आया है, जहां गांव के कई खेतों से दर्जन भर चंदन के पेड़ तस्कर काटकर उठा ले गये. चोरी किए गये चंदन पेड़ों की कीमत लगभग10 लाख बताई जा रही है. चंदन तस्कर स्थानीय चोरों की मदद से दिन में इलाके की रेकी करते हैं और देर रात बड़ी चालाकी से चन्दन पेड़ काटकर गायब हो जाते है.

सतना। जिले में चंदन तस्कर गिरोह सक्रिय है. पिछले माह मैहर से चोरों ने कई चंदन के पेड़ काटे उसके बाद अमरपाटन के भीष्मपुर को अपना निशाना बनाया और वहां दर्जनों चंदन के पेड़ काटकर उठा ले गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

चंदन की तस्करी

चन्दन तस्कर सतना जिले को नया ठिकाना बना चुके है. पिछले महीने चन्दन तस्करों ने मैहर में दर्जनों पेड़ काटे थे. पुलिस की उदासीनता के चलते तस्करों ने अब अमरपाटन को निशाने पर लिया है. ताजा मामला अमरपाटन के भीष्मपुर में सामने आया है, जहां गांव के कई खेतों से दर्जन भर चंदन के पेड़ तस्कर काटकर उठा ले गये. चोरी किए गये चंदन पेड़ों की कीमत लगभग10 लाख बताई जा रही है. चंदन तस्कर स्थानीय चोरों की मदद से दिन में इलाके की रेकी करते हैं और देर रात बड़ी चालाकी से चन्दन पेड़ काटकर गायब हो जाते है.

Intro:एंकर इंट्रो --
सतना जिले में चंदन तस्कर चोर गिरोह हुआ सक्रिय ।बीते माह मैहर में दर्जनों चंदन के पेड़ काटकर ले गए ।लेकिन पुलिस से बेखौफ चोरो ने अमरपाटन को अपना निशाना बनाया और अमरपाटन के भीष्मपुर गांव में दर्जनों चंदन के पेड़ काटकर ले गए ।मामले की रिपोर्ट अमरपाटन थाने में दर्ज कराया गया है ।जिसकी जाँच पुलिस द्वारा की जा रही हैं ।


Body:Vo --
बेशकीमती चन्दन तस्कर सतना जिले को नया ठिकाना बना चुके है । पिछले महीने चन्दन तस्करों ने मैहर में दर्जनों पेड़ काटकर ले गये थे । बेअसर पुलिस कार्यवाही के चलते तस्करो ने अब अमरपाटन को निशाने पर लिया है ।ताजा मामला अमरपाटन के भीष्मपुर में सामने आया है ।जहाँ गांव के कई खेतो से दर्जन भर चंदन पेड़ तस्कर काटकर ले गये । बेशकीमती भारी भरकम चंदन तस्करों न सिर्फ कटर से काटा बल्कि रातोरात परिवहन कर रफूचक्कर हो गए ।चोरी गये चंदन पेड़ो की कीमत 08-10 लाख बताई जा रही है ।चंदन तस्कर स्थानीय चोरो की मदद से दिन में इलाके की रैकी करते है । और देर रात बड़ी चालाकी से चन्दन पेड़ काटकर गायब हो जाते है । पिछले छः महीनों से इलाके में चन्दन तस्कर सक्रिय है ।मैहर की वन नर्सरी, माँ शारदा परिसर, एसडीएम बंगला और मैहर किला बगीचा को निशाना बनाने के बाद अब अमरपाटन के खेत तस्करों के निशाने पर है ।पुलिस की कारगर कार्रवाई न होने से पीड़ित अब शिकायत तक दर्ज नही करते है ।बमुश्किल किसान कैलाश पटेल अपनी फरियाद अमरपाटन थाने में दर्ज कराई है ।लेकिन हमेशा की तरह पुलिसिया कार्रवाई काजगी ही साबित हो रही है । बेअसर और लचर पुलिसिया कार्रवाई के चलते चंदन पेड़ चोरी की वारदात जारी है ।हालांकि अमरपाटन पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर चोरो की तलाश शुरू कर दी गई ।

Conclusion:Byte --
कैलाश पटेल -- फ़रियादी ।

Byte --
आर.बी. द्विवेदी --- जांच अफसर ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.