सतना। जिले में चंदन तस्कर गिरोह सक्रिय है. पिछले माह मैहर से चोरों ने कई चंदन के पेड़ काटे उसके बाद अमरपाटन के भीष्मपुर को अपना निशाना बनाया और वहां दर्जनों चंदन के पेड़ काटकर उठा ले गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
चन्दन तस्कर सतना जिले को नया ठिकाना बना चुके है. पिछले महीने चन्दन तस्करों ने मैहर में दर्जनों पेड़ काटे थे. पुलिस की उदासीनता के चलते तस्करों ने अब अमरपाटन को निशाने पर लिया है. ताजा मामला अमरपाटन के भीष्मपुर में सामने आया है, जहां गांव के कई खेतों से दर्जन भर चंदन के पेड़ तस्कर काटकर उठा ले गये. चोरी किए गये चंदन पेड़ों की कीमत लगभग10 लाख बताई जा रही है. चंदन तस्कर स्थानीय चोरों की मदद से दिन में इलाके की रेकी करते हैं और देर रात बड़ी चालाकी से चन्दन पेड़ काटकर गायब हो जाते है.