सतना। अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में कुपोषित बच्चों के लिए पोषक आहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 600 बच्चों को न्यूट्रिशन किट वितरित की गई. इस दौरान मैहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नारायण त्रिपाठी, कलेक्टर अजय कटेसरिया और आईएएस दिव्यांक सिंह शामिल रहे.
मैहर बाल विकास परियोजना के तहत 600 बच्चों को सुपोषण बनाने के लिए न्यूट्रिशन किट वितरित की गई, क्योंकि जिले को कुपोषण के मामले में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
सतना और रीवा जिले के तीन-तीन जनपदों के स्थिति तो अति गंभीर हैं. ये जिले कुपोषण के मामले में रेड जोन में हैं. वहीं जवा ब्लॉक में 8 बच्चों की मौत कुपोषण के चलते हुई, लेकिन फिर भी सरकार और जिला प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रही है.
आलम यह है कि, गर्भवती महिलाएं एनीमिया की शिकार हो रही हैं. स्वास्थ्य विभाग के सर्वे के मुताबिक 50 फीसदी से अधिक गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन 4 से 5 फीसदी होती हैं.