सतना। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट चीफ जस्टिस एके मित्तल रविवार को सतना पहुंचे, जहां उन्हें सर्किट हाउस में गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. इस मौके पर सतना कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
जस्टिस एके मित्तल सर्किट हाउस में लंच करने के बाद जिला न्यायालय का भी निरीक्षण करने पहुंचे. बता दें कि चीफ जस्टिस जबलपुर से सतना आते वक्त मैहर में भी रुके. जहां उन्होंने अदालत का निरीक्षण किया. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनने के बाद एके मित्तल का जिले में ये पहला दौरा था.