ETV Bharat / state

सागर: कमलनाथ के नाम का शिलालेख तोड़ने पर मचा बवाल, कार्रवाई की मांग

कांग्रेस नेताओं ने पूर्व सीएम कमलनाथ के हाथों हुए लोकार्पण शिलान्यास के टूटने पर बीजेपी पर शिलालेख तोड़ने का आरोप लगाया है. इसके साथ कांग्रेस नेताओं ने इस मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की है.

Inscription breaking case
शिलालेख तोड़ने का मामला
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 4:46 AM IST

सागर। पूर्व सीएम कमलनाथ के हाथों हुए लोकार्पण शिलान्यास के टूटने पर कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर शिलालेख तोड़ने का आरोप लगाया है. कांग्रेस के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया एवं अन्य पर कार्रवाई की मांग की है. मामले को लेकर पूर्व मंत्री और वर्तमान प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के साथ आक्रोश व्यक्त करने मोती नगर थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की.

क्या है मामला

शिलालेख तोड़ने पर विधायक सहित प्रशासन पर कार्रवाई की मांग

दरसअल नरयावली विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रजोआ में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के शासकीय भवन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम का लगा शिलालेख टूटा हुआ मिला. जिस पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, नगरीय निकाय चुनाव के प्रभारी एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के साथ बड़ी संख्या में थाना मोती नगर पहुंच कर नगर पुलिस अधीक्षक को शिलालेख के टूटे टुकड़े सौंपकर तथा आवेदन देकर के दोषियों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की.

इस दौरान कांग्रेसियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि शासकीय स्कूल भवन रजोआ थाना मोती नगर अंतर्गत स्थित शासकीय भवन का लोकार्पण तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा दिनांक 9 फरवरी 2020 को संपन्न कराया गया थ. जिसमें जिले के तत्कालीन प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह का भी उल्लेख था. दिनांक 9 जनवरी 2021 को प्रदीप लारिया विधायक नरयावली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सागर, नायब तहसीलदार सागर, विकास खंड शिक्षा अधिकारी सागर, प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल रजोआ के साथ साथ पंचायत सचिव ने एक राय होकर शासकीय स्कूल भवन रजोआ में लगे इस शिलालेख को तोड़ दिया है, जो कि कानूनन गलत है. कांग्रेसियों ने शिलालेख तोड़ने के दोषियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन को बाध्य होगी.

सागर। पूर्व सीएम कमलनाथ के हाथों हुए लोकार्पण शिलान्यास के टूटने पर कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर शिलालेख तोड़ने का आरोप लगाया है. कांग्रेस के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया एवं अन्य पर कार्रवाई की मांग की है. मामले को लेकर पूर्व मंत्री और वर्तमान प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के साथ आक्रोश व्यक्त करने मोती नगर थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की.

क्या है मामला

शिलालेख तोड़ने पर विधायक सहित प्रशासन पर कार्रवाई की मांग

दरसअल नरयावली विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रजोआ में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के शासकीय भवन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम का लगा शिलालेख टूटा हुआ मिला. जिस पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, नगरीय निकाय चुनाव के प्रभारी एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के साथ बड़ी संख्या में थाना मोती नगर पहुंच कर नगर पुलिस अधीक्षक को शिलालेख के टूटे टुकड़े सौंपकर तथा आवेदन देकर के दोषियों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की.

इस दौरान कांग्रेसियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि शासकीय स्कूल भवन रजोआ थाना मोती नगर अंतर्गत स्थित शासकीय भवन का लोकार्पण तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा दिनांक 9 फरवरी 2020 को संपन्न कराया गया थ. जिसमें जिले के तत्कालीन प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह का भी उल्लेख था. दिनांक 9 जनवरी 2021 को प्रदीप लारिया विधायक नरयावली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सागर, नायब तहसीलदार सागर, विकास खंड शिक्षा अधिकारी सागर, प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल रजोआ के साथ साथ पंचायत सचिव ने एक राय होकर शासकीय स्कूल भवन रजोआ में लगे इस शिलालेख को तोड़ दिया है, जो कि कानूनन गलत है. कांग्रेसियों ने शिलालेख तोड़ने के दोषियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन को बाध्य होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.