सागर। जिले की सनौथा थाना क्षेत्र में पिछले 10जनवरी को हुए बुजुर्ग नेत्रहीन महिला के कत्ल के मामले में एक चौका देने वाला खुलासा हुआ है. बुजुर्ग नेत्रहीन महिला के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में हत्या के पहले महिला से दुष्कर्म करने की बात सामने आई है.
आपचंद में एक 80 साल की आंखों से दिव्यांग बुजुर्ग का शव उसके घर में 10जनवरी को मिला था. मामले में पहले महिला की मौत सिर में चोट लगने की वजह से होना बताया गया था. इस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पंचनामा बनाकर उसका पोस्टमार्टम कराया.
अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि बुजुर्ग दिव्यांग महिला से दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या की गई थी. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में भी लिया है, जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है. हालांकि पुलिस ने संदिग्धों के बारे में कुछ नहीं बताया है. वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले की नए सिरे से जांच शुरु कर दी है.