ETV Bharat / state

प्राइड ऑफ सागर: नगरवासियों को जल्द मिलेगी अटल पार्क की सौगात - Atal Park

सागर में लाखा बंजारा झील के किनारे अमृत योजना के तहत बनाए जा रहे पार्क को अटल पार्क नाम दिया गया है, जिसे प्राइड ऑफ सागर कहा जा रहा है, जिसकी सौगात जल्द ही सागरवासियों को मिल सकती है.

SAGAR
अटल पार्क
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 8:16 PM IST

सागर। शहर की पहचान कही जाने वाली लाखा बंजारा झील का स्मार्ट सिटी मिशन के जरिए सौंदर्य करण हो रहा है. इसी झील के किनारे अमृत योजना के अंतर्गत 9 एकड़ में एक पार्क बनाया जा रहा है, जिसे प्राइड ऑफ सागर भी कहा जा रहा है. अब इस पार्क का नाम अटल पार्क होगा. सेहत और मनोरंजन के उद्देश्य से बनाए जा रहे इस पार्क में कई तरह की सुविधाएं शहर वासियों को मिलेगी. आज पार्क के निर्माण के सिलसिले में विधायक ने तैयारियों का जायजा लिया. आने वाली 21 फरवरी को अटल पार्क का सागर की जनता के लिए लोकार्पण किया जा सकता है.

सागर को अटल पार्क की सौगात

क्या खासियत होगी अटल पार्क की

लाखा बंजारा झील के लिए संजय ड्राइव दो हिस्सों में बांटती है, एक हिस्से को बड़ा तालाब कहा जाता है और एक हिस्से को छोटा तालाब कहा जाता है. छोटे तालाब के किनारे 9 एकड़ की जमीन पर अमृत योजना के अंतर्गत एक मल्टीपर्पज पार्क का निर्माण किया जा रहा है. इस पार्क की खासियत यह होगी कि लोग सेहत बनाने के साथ-साथ भरपूर मनोरंजन भी कर सकेंगे.

  • अनुभूति गार्डन में खुशबूदार पौधे
  • स्पेशल वॉक वे
  • साइकिल ट्रैक
  • दिव्यांगों के लिए ओपन जिम
  • चौपाटी एरिया
  • बच्चों के लिए प्ले एरिया और बेबी स्विमिंग पुल
  • बर्ड वाचिंग साइट
  • रेस्टोरेंट
  • ओलंपिक स्तर का स्वीमिंग
    SAGAR
    अटल पार्क

इसके अलावा इस पार्क में और कई अन्य आधुनिक सुविधाएं होंगी, जिनके जरिए स्थानीय लोग मनोरंजन, खाना-पीना और सेहत सुधारने का काम भी कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें-स्मार्ट सिटी की 'बंजर' होती 'लाखों' की झील! 'सजावट' में देरी से सब नाराज

21 फरवरी को मिल सकती है सागर को सौगात

अमृत योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे अटल पार्क की तैयारियां अंतिम चरणों में है. इस सिलसिले में आज स्थानीय विधायक शैलेंद्र जैन ने पार्क का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया. शैलेंद्र जैन काम की गति से संतुष्ट नजर आए हैं और उन्होंने भरोसा जताया है कि 21 फरवरी को यह सौगात शहर वासियों को दी जा सकती है.

सागर। शहर की पहचान कही जाने वाली लाखा बंजारा झील का स्मार्ट सिटी मिशन के जरिए सौंदर्य करण हो रहा है. इसी झील के किनारे अमृत योजना के अंतर्गत 9 एकड़ में एक पार्क बनाया जा रहा है, जिसे प्राइड ऑफ सागर भी कहा जा रहा है. अब इस पार्क का नाम अटल पार्क होगा. सेहत और मनोरंजन के उद्देश्य से बनाए जा रहे इस पार्क में कई तरह की सुविधाएं शहर वासियों को मिलेगी. आज पार्क के निर्माण के सिलसिले में विधायक ने तैयारियों का जायजा लिया. आने वाली 21 फरवरी को अटल पार्क का सागर की जनता के लिए लोकार्पण किया जा सकता है.

सागर को अटल पार्क की सौगात

क्या खासियत होगी अटल पार्क की

लाखा बंजारा झील के लिए संजय ड्राइव दो हिस्सों में बांटती है, एक हिस्से को बड़ा तालाब कहा जाता है और एक हिस्से को छोटा तालाब कहा जाता है. छोटे तालाब के किनारे 9 एकड़ की जमीन पर अमृत योजना के अंतर्गत एक मल्टीपर्पज पार्क का निर्माण किया जा रहा है. इस पार्क की खासियत यह होगी कि लोग सेहत बनाने के साथ-साथ भरपूर मनोरंजन भी कर सकेंगे.

  • अनुभूति गार्डन में खुशबूदार पौधे
  • स्पेशल वॉक वे
  • साइकिल ट्रैक
  • दिव्यांगों के लिए ओपन जिम
  • चौपाटी एरिया
  • बच्चों के लिए प्ले एरिया और बेबी स्विमिंग पुल
  • बर्ड वाचिंग साइट
  • रेस्टोरेंट
  • ओलंपिक स्तर का स्वीमिंग
    SAGAR
    अटल पार्क

इसके अलावा इस पार्क में और कई अन्य आधुनिक सुविधाएं होंगी, जिनके जरिए स्थानीय लोग मनोरंजन, खाना-पीना और सेहत सुधारने का काम भी कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें-स्मार्ट सिटी की 'बंजर' होती 'लाखों' की झील! 'सजावट' में देरी से सब नाराज

21 फरवरी को मिल सकती है सागर को सौगात

अमृत योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे अटल पार्क की तैयारियां अंतिम चरणों में है. इस सिलसिले में आज स्थानीय विधायक शैलेंद्र जैन ने पार्क का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया. शैलेंद्र जैन काम की गति से संतुष्ट नजर आए हैं और उन्होंने भरोसा जताया है कि 21 फरवरी को यह सौगात शहर वासियों को दी जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.