सागर। देवरी सागर जिले का एक ऐतिहासिक कस्बा है. जो सुखचैन नदी के किनारे बसा हुआ है. खास बात ये है कि देवरी कस्बा डेढ़ सौ साल पुरानी नगर पालिका है. 17वीं शताब्दी में चंदेलों ने इस कस्बे की स्थापना की थी. पहले देवरी को रामगढ़ नाम से जानते थे. कहीं-कहीं इसका उजरगढ़ नाम का उल्लेख मिलता है. बाद में इस कस्बे का नाम देवरी किया गया. कहा जाता है कि देवरी का अर्थ भगवान का निवास होता है. यहां 15-16वीं शताब्दी में मराठा राजाओं द्वारा निर्मित श्री खंडेराव मंदिर है. जहां हर साल चंपाछठ पर ऐतिहासिक मेला भरता है, जिसमें मनोकामना पूर्ति पर लोग अग्निकुंड से नंगे पांव निकलते हैं.
देवरी विधानसभा एक परिचय: श्री नगर को कन्याकुमारी को जोडने वाले देश के सबसे लंबे नेशनल हाइवे 44 पर स्थित देवरी कस्बा 150सौ साल पुरानी नगर पालिका है. कभी यह रहली तहसील के अंतर्गत आता था. 1983 में इसे रहली से हटाकर पृथक तहसील बनायाा गया. यह कस्बा अपने ऐतिहासिक मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है. देवरी के अनंतपुरा गांव में गांधी खादी आश्रम आए थे और यहां ग्रामीणों के साथ बिताई थी. नौरादेही टाइगर रिजर्व का बहुत बड़ा हिस्सा देवरी के अंतर्गत आता है. देवरी में केसली, गौरझामर, महाराजपुर, सहजपुर जैसे छोटे कस्बे शामिल हैं.
देवरी विधानसभा का चुनावी इतिहास: देवरी विधानसभा की बात करें तो यहां पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने मिलता है. कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा यहां से चुनाव जीतती है. फिलहाल पिछले दो चुनावों से यहां पर कांग्रेस का कब्जा है. 2013 और 2018 में लगातार कांग्रेस के हर्ष यादव ने देवरी से जीत हासिल की है. कमलनाथ सरकार में कमलनाथ को कैबिनेट मंत्री का भी दर्जा प्राप्त था.
विधानसभा चुनाव 2008: विधानसभा चुनाव 2008 में भाजपा के भानु राणा ने कांग्रेस के बृजबिहारी पटैरिया को चुनाव हराया था. बीजेपी के भानुराणा को 40 हजार 810 वोट मिली थी और कांग्रेस के बृजबिहारी पटैरिया को 29 हजार 305 मत मिले थे. इस तरह बीजेपी के भानुराणा 11 हजार 505 वोटों से चुनाव जीत गए.
विधानसभा चुनाव 2013: विधानसभा चुनाव 2013 में कांग्रेस और बीजेपी के बीच फिर मुकाबला हुआ, लेकिन इस बार कांग्रेस के हर्ष यादव ने भाजपा से सीट छीन ली. कांग्रेस के हर्ष यादव को 71 हजार 185 वोट मिले, तो बीजेपी के रतनसिंह सिलारपुर को 49 हजार 105 वोट मिले. इस तरह हर्ष यादव 22 हजार 80 वोटों से चुनाव जीत गए.
विधानसभा चुनाव 2018: विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस के हर्ष यादव ने फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए बीजेपी के तेजीसिंह राजपूत को हरा दिया. हालांकि बीजेपी के तेजीसिंह राजपूत ने हर्ष यादव को कड़ी टक्टर दी, लेकिन 4 हजार 304 वोटों से चुनाव हार गए. हर्ष यादव को जहां 70 हजार 99 वोट मिले, तो तेजी सिंह राजपूत को 65 हजार 795 वोट मिले.
देवरी विधानसभा के जातीय समीकरण: देवरी विधानसभा के अंतर्गत सागर का एक मात्र आदिवासी विकासखंड केसली आता है. इसके अलावा देवरी, गौरझामर इलाके में लोधी,यादव और ब्राह्मण मतदाताओं का बोलबाला है. देवरी विधानसभा में 24 फीसदी आदिवासी और 13 फीसदी एससी वोटर चुनाव में अहम भूमिका निभाते हैं. यहां आदिवासी मतदाता करीब 45 हजार, अनुसूचित जाति मतदाता करीब 20 हजार,25 हजार लोधी,10 हजार यादव और 21 हजार ब्राह्मण है.
देवरी विधानसभा के प्रमुख मुद्दे: देवरी सागर जिला का कृषि प्रधान इलाका है. बुंदेलखंड के अन्य इलाकों की तरह यहां भी समस्याएं है. भौगोलिक रूप से बिखरे हुए विधानसभा क्षेत्र में रोजगार एक बड़ी समस्या है. वहीं आदिवासी अंचल अब तक पूरी तरह मुख्यधारा से नहीं जुड़ पाया है और सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. यहां की आदिवासी और अनुसूचित जाति के लोग ज्यादातर मजदूरी पर निर्भर है और मजदूरी की तलाश में पलायन कर जाते हैं.
देवरी से टिकट के दावेदार: देवरी विधानसभा से कांग्रेस ने हर्ष यादव को टिकट दिया है. यह कमलनाथ के करीबी हैं और लगातार दो बार से चुनाव जीत रहे हैं. हर्ष यादव मजबूत स्थिति में बताए जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस छोडकर भाजपा में गए बृजबिहारी पटैरिया को भाजपा उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. हालांकि बृजबिहारी पटैरिया 2013 में रहली विधानसभा सीट से गोपाल भार्गव से 52 हजार वोट से हारे थे.