ETV Bharat / state

MP Sagar Milavati Mawa : दीपावली के मद्देनजर मिठाई दुकानों पर ताबड़तोड़ छापे, कई जगह मिलावटी मावा - कई जगह मिलावटी मिठाई मिली

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड और ग्वालियर चंबल इलाके से मिलावटी मिठाइयां पूरे प्रदेश में दीपावली के त्यौहार पर खपाने के लिए आई हैं. ऐसी सूचनाओं के मद्देनजर जिला कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा पूरे जिले में मिठाई दुकानों पर ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई की गई. खाद्य सुरक्षा विभाग की छापामार कार्रवाई में कई मिठाई दुकानों पर संदेहास्पद और मिलावटी मिठाई पाई गई है. इसके विभाग द्वारा नमूने लिए गए हैं और जांच के लिए भेजे गए हैं. (Raids on sweet shops) (Adulterated sweets found) (MP chemical mixed in mawa) (MP me Milavati mawa)

MP Sagar Milavati Mawa
दीपावली के मद्देनजर मिठाई दुकानों पर ताबड़तोड़ छापे
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 12:57 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 3:25 PM IST

सागर। मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे द्वारा दीपावली त्यौहार के मद्देनजर मिठाई दुकानों की छापमार कार्रवाई की गई. इसमें मकरोनिया चौराहा स्थित जनता होटल पर जांच के दौरान 80 किग्रा संदेहास्पद मिठाई पाई गई, जोकि झांसी के रास्ते सागर विक्रय हेतु लाई गई थी. उसे जब्त कर लिया गया है. इसी दौरान बंडा की मिठाई दुकानों का निरीक्षण किया गया.

MP Sagar Milavati Mawa
दीपावली के मद्देनजर मिठाई दुकानों पर ताबड़तोड़ छापे

मिल्क केक मिलावट की आशंका : जांच के दौरान बंडा में आनंद डेयरी पर राधिका मिक्स केक पाया गया. जिसको मिल्क केक के रूप में काटकर विक्रय करने की तैयारी की जा रही थी. पूरा मिक्स केक जब्त कर जांच हेतु भेजा गया है. मिठाई विक्रेता मीनाक्षी स्वीट्स, बालाजी बीकानेर स्वीट्स, यदुवंशी रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया गया. यदुवंशी रेस्टोरेंट्स का मिक्स केक चलित लैब की प्राथमिक जांच में संदेहास्पद पाया गया. नमूना कार्रवाई कर जांच हेतु भेजा गया.

MP Sagar Milavati Mawa
दीपावली के मद्देनजर मिठाई दुकानों पर ताबड़तोड़ छापे

MP Mawa Adulteration : फेस्टव सीजन में अगर मावा खरीद रहे हैं तो सतर्क, भोपाल में मिलावट के सबूत, मिलावटखोरी राष्ट्रीय स्तर के मानकों से भी ज्यादा

दूध से नहीं बना मिल्क केक : जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे का कहना है कि जिला सागर में मिठाई विक्रेताओं द्वारा झांसी ग्वालियर क्षेत्र से बनी बनाई मिठाइयां एवं मिल्क केक मंगाया जा रहा है, जोकि दूध से बना हुआ नहीं है. इसमें मिल्क पाउडर, पाम आयल इत्यादि का इस्तेमाल करके मिठाई तैयार की जाती है.

सागर। मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे द्वारा दीपावली त्यौहार के मद्देनजर मिठाई दुकानों की छापमार कार्रवाई की गई. इसमें मकरोनिया चौराहा स्थित जनता होटल पर जांच के दौरान 80 किग्रा संदेहास्पद मिठाई पाई गई, जोकि झांसी के रास्ते सागर विक्रय हेतु लाई गई थी. उसे जब्त कर लिया गया है. इसी दौरान बंडा की मिठाई दुकानों का निरीक्षण किया गया.

MP Sagar Milavati Mawa
दीपावली के मद्देनजर मिठाई दुकानों पर ताबड़तोड़ छापे

मिल्क केक मिलावट की आशंका : जांच के दौरान बंडा में आनंद डेयरी पर राधिका मिक्स केक पाया गया. जिसको मिल्क केक के रूप में काटकर विक्रय करने की तैयारी की जा रही थी. पूरा मिक्स केक जब्त कर जांच हेतु भेजा गया है. मिठाई विक्रेता मीनाक्षी स्वीट्स, बालाजी बीकानेर स्वीट्स, यदुवंशी रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया गया. यदुवंशी रेस्टोरेंट्स का मिक्स केक चलित लैब की प्राथमिक जांच में संदेहास्पद पाया गया. नमूना कार्रवाई कर जांच हेतु भेजा गया.

MP Sagar Milavati Mawa
दीपावली के मद्देनजर मिठाई दुकानों पर ताबड़तोड़ छापे

MP Mawa Adulteration : फेस्टव सीजन में अगर मावा खरीद रहे हैं तो सतर्क, भोपाल में मिलावट के सबूत, मिलावटखोरी राष्ट्रीय स्तर के मानकों से भी ज्यादा

दूध से नहीं बना मिल्क केक : जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे का कहना है कि जिला सागर में मिठाई विक्रेताओं द्वारा झांसी ग्वालियर क्षेत्र से बनी बनाई मिठाइयां एवं मिल्क केक मंगाया जा रहा है, जोकि दूध से बना हुआ नहीं है. इसमें मिल्क पाउडर, पाम आयल इत्यादि का इस्तेमाल करके मिठाई तैयार की जाती है.

Last Updated : Oct 28, 2022, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.