सागर। जिले के गढ़ाकोटा कस्बे में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत को नमन करते हुए मुस्लिम समाज द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें हिन्दू-मुस्लिम एकता की भावना उभरकर सामने आई. इस रक्तदान कार्यक्रम में प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री के पुत्र और भाजपा नेता अभिषेक भार्गव ने भी रक्तदान किया. शिविर में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव भी पहुंचे.
बैतूल ब्लॅड बैंक ने बनाया प्रदेश में रिकॉर्ड, लक्ष्य से ज्यादा कराया रक्तदान
मंत्री गोपाल भार्गव ने मुस्लिम समाज द्वारा रक्तदान करने को लेकर हौसला अफजाई की. मंत्री भार्गव ने कहा कि यह मुस्लिम समाज ने इतनी बड़ी संख्या में रक्तदान कर कोमी एकता की मिसाल पेश की है. जिसको देखकर देश में अन्य लोग भी प्रेरणा लेंगे. इस शिविर में 500 के करीब अल्पसंख्यक युवकों ने रक्तदान किया. रक्तदान करने वाले सभी मुस्लिम युवकों को मंत्री गोपाल भार्गव ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया.