ETV Bharat / state

वेतन के लिए निगम का बीमार कर्मचारी भीषण गर्मी में निगमायुक्त के दरवाजे पड़ा रहा,नहीं ली किसी ने सुध - एमपी न्यूज

सागर निगम कार्यालय में सरकारी कर्मचारियों द्वारा अमानवीय व्यवहार देखने को मिल रहा है. जहां एक बुजुर्ग को वेतन के लिए परेशान किया जा रहा है.

बुजुर्ग
author img

By

Published : May 25, 2019, 3:10 PM IST

सागर। नगर निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों का आए दिन अमानवीय चेहरा देखने को मिल रहा है. ताजा मामला निगम के श्मशान साफ करने वाले कर्मचारी हीरालाल अहिरवार का है. जिसे साढ़े पांच महीने से वेतन नहीं मिल रहा है.


पैसे नहीं मिलने से बीमार और परेशान हीरा लाल 41 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच निगम कमिश्नर के कर्यालय के दरवाजे पर पड़े रहे. जिसकी किसी ने भी मदद करना जरूरी नहीं समझा. हीरालाल को पिछले 5 महीने से वेतन नहीं मिला है. हीरा और उसका बेटा निगम के कई चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.


लिहाजा परेशान होकर हीरा लंगड़ाते हुए किसी तरह निगम पहुंचा और कमिश्नर के दरवाजे पर ही लेट गया. हीरा ने बताया कि वो गोपालगंज का मरघट साफ करता है और पिछले कई दिनों से वेतन के लिए चक्कर काट रहा है. वहीं दूसरी तस्वीर यह भी है कि हीरालाल कई घंटों से निगम के दरवाजे पर पड़ा रहा, लेकिन किसी भी कर्मचारी या अधिकारी ने उसकी परेशानी सुनना भी जरूरी नहीं समझा.

सागर। नगर निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों का आए दिन अमानवीय चेहरा देखने को मिल रहा है. ताजा मामला निगम के श्मशान साफ करने वाले कर्मचारी हीरालाल अहिरवार का है. जिसे साढ़े पांच महीने से वेतन नहीं मिल रहा है.


पैसे नहीं मिलने से बीमार और परेशान हीरा लाल 41 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच निगम कमिश्नर के कर्यालय के दरवाजे पर पड़े रहे. जिसकी किसी ने भी मदद करना जरूरी नहीं समझा. हीरालाल को पिछले 5 महीने से वेतन नहीं मिला है. हीरा और उसका बेटा निगम के कई चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.


लिहाजा परेशान होकर हीरा लंगड़ाते हुए किसी तरह निगम पहुंचा और कमिश्नर के दरवाजे पर ही लेट गया. हीरा ने बताया कि वो गोपालगंज का मरघट साफ करता है और पिछले कई दिनों से वेतन के लिए चक्कर काट रहा है. वहीं दूसरी तस्वीर यह भी है कि हीरालाल कई घंटों से निगम के दरवाजे पर पड़ा रहा, लेकिन किसी भी कर्मचारी या अधिकारी ने उसकी परेशानी सुनना भी जरूरी नहीं समझा.

Intro:Body:

government employees in the sagar behaved inhumanly with the elderly


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.