सागर। दो लोगों के अपहरण का मामला सागर जिले की गढ़ाकोटा पुलिस ने सुलझा दिया है. मामला हरदी गांव का है, जहां पुराने विवाद को लेकर राजीनामा नहीं करने पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दो लोगों को किडनेप कर लिया था. पुलिस ने इस पूरे मामले की छानबीन के बाद दो महिलाओं समेत कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इससे पहले पीड़ित पीड़ित पक्ष के लोगों ने अपहरण की सूचना गढ़ाकोटा थाना में दी थी. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस की तत्तपरता के चलते देर शाम आठ आरोपियों को दबोचा गया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. आरोपियों के पास से तीन फोरव्हीलर गाड़ियां बरामद की गई हैं. वहीं तीन मुख्य आरोपी मौके से भागने में सफल हो गए.
अपह्रत हुए नंदलाल और रामकुमार कुर्मी ने बताया कि 17 जून को उनकी लड़की की लगुन आनी थी. इस सिलसिले में अपने रिश्तेदारों के घर हररी से चनौआ गांव निमंत्रण देने सुबह मोटर साइकिल से जा रहे थे. तभी खिरिया गांव से निकलने वाली कजरान नदी के पास दो कारों में बैठकर आए आठ-दस लोगों ने उन पर हमला बोल दिया. फिर गाड़ी में बैठाकर देवरी के पहले जंगल में ले गए और हाथ-पैर बांधकर मारपीट की. इसके बाद कट्टा अड़ाया ओर कहा कि पिछले मामले में राजीनामा कर लो नहीं तो आज जान से मार देंगे.
आरोपियों पर लगाई गई अपहरण की धारा
पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली कि हरदी गांव के दो लोगों का अपहरण हो गया है. अपहृत लोगों के नाम नंदलाल कुर्मी और रामकुमार कुर्मी हैं. पूरे मामले में मुख्य आरोपी मुन्ना कुर्मी, बाबुल कुर्मी और सरमन कुर्मी हैं. इसके बाद कंट्रोल रूम और साइबर सेल की मदद से पूरे बॉर्डर को सील कर दिया, जिससे ये अपहरणकर्ता भाग न सकें. साइबर सेल की मदद से पुलिस की टीम मकरोनिया लोकेशन पर पहुंची और आरोपियों को पकड़ लिया गया. आरोपियों पर अपहरण की धारा सहित अन्य वैधानिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.