सागर। शहर के आनंद नगर में गुरूवार को कबाड़ की दुकान में विस्फोट हो गया था. विस्फोट में एक शख्श की मौत और 2 लोगों के घायल होने के का मामला सामने आया था. इन सब के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और घटना के दूसरे ही दिन से लगातार डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कबाड़ की दुकानों की सर्चिंग की है.
बता दें कि सेना में रॉकेट लांचर से चलाए जाने वाले टैंक रोधी बम को फोड़ते समय गुरुवार को कबाड़ दुकान में विस्फोट हुआ था. इसी मामले को लेकर प्रशासन सजग हो गया और यह सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. गौरतलब है कि सागर और आस-पास सेना का बेस होने से आर्मी के फायर किए हुए बम यहां मिलते रहते हैं. जिनमें से धातु निकालने के लिए थोड़े से लालच में कबाड़ी खरीद लेते हैं.