सागर। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ से भारी मात्रा में सोना तस्करी कर सागर आ रहे आरोपियों को डीआरआई भोपाल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया था, जिनमें बड़ा बाजार निवासी मुख्य आरोपी वैभव जैन से हुई लंबी पूछताछ के बाद धीरे-धीरे सोना तस्करी में शामिल अन्य चेहरे भी सामने आ रहे हैं. इनमें से एक आरोपी को डीआरआई ने हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद उसे सागर लाया गया. यहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं.
आरोपी गिरफ्तार
बड़ा बाजार निवासी वैभव जैन से डीआरआई (डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) की पूछताछ में दुर्ग के सबसे बड़े सराफा व्यापारी प्रकाश सांखला को हिरासत में लेने के बाद उसे दूसरे दिन रायपुर ले जाया गया था. रायपुर में लंबी पूछताछ के बाद सागर के कई सराफा व्यापारियों के नाम सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को टीम प्रकाश सांखला को सागर लाई, जहां से उसे न्यायालय में पेश किया गया. इंटेलिजेंट टीम ने न्यायालय से प्रकाश सांखला की 31 मई तक न्यायिक हिरासत में रखने की मांग की, जिसके बाद एडीजे स्वाति बघेल ने उसे केंद्रीय जेल भेज दिया हैं. अब 31 मई को सांखला की न्यायिक हिरासत के बाद कोर्ट में पेशी होगी.
सोने की तस्करी मामले में DRI ने प्रकाश सांखला को किया गिरफ्तार, सागर में होगी पूछताछ
वैभव जैन और उसके अन्य साथियों के बाद प्रकाश सांखला अभी सागर जेल में बंद हैं. डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की आठ सदस्यीय टीम इन आरोपियों से सोने की तस्करी में शामिल लोगों के अलावा कारोबारियों और दुकानदारों के नाम भी जुटा रही है.
सोने की तस्करी करते वैभव जैन पकड़ा गया. सराफा के कई रसूखदार परिवारों से लेन-देन की बात सामने आ रही है, जो कि दो नंबर के सोने को एक नंबर में कन्वर्ट करने और उसे गलाने का काम करते थे. हालांकि डीआरआई ने किसी भी सराफा व्यापारी का नाम उजागर नहीं किया हैं.