सागर। जिले के गढ़ाकोटा के ग्राम पंचायत कुमेरिया भटोली के शासकीय प्राथमिक शाला में क्वॉरेंटाइन 23 वर्षीय एक युवती ने थाना गढ़ाकोटा में रिपोर्ट दर्ज कराई है. युवती के मुताबिक दो युवकों ने उसका नहाते समय अश्लील वीडियो बनाया है साथ ही आरोपी ने उस पर वीडियो से ब्लैक मेल कर उससे जबरन संबंध बनाने की बात कर रहे हैं और उसकी बात नहीं मानने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं.
मामले में गढ़ाकोटा थाना प्रभारी राजेश बंजारा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना अंतर्गत कुमेरिया ग्राम शासकीय प्राथमिक शाला मे क्वॉरेंटाइन के लिए कुछ महिला व पुरूष ठहरे हुए हैं. जिनमें से सुनील लड़ियां,लक्ष्मन लड़ियां पर एक महिला ने आरोप लगाया है कि युवकों ने अपने मोबाइल से उसका नहाते समय का वीडियो बनाया गया है. जिसकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना गढ़ाकोटा में महिला की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों पर धारा 354 (क), (ग).67 आईपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद जब युवती थाने शिकायत लेकर पहुंची उसके बाद से ही दोनों आरोपी अभी फरार हैं. फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.