रीवा। घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़ती कीमतों में हुई बढ़ोतरी को लेकर आज कांग्रेस नेत्रियों ने अपना विरोध जताया और गैस सिलेंडर को सिर और कंधे पर रखकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच गए. जहां उनके द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. महिला कांग्रेस नेत्रियों ने जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए बढ़ाए गए घरेलू गैस सिलेंडर के दामों को कम करने की मांग की.
गैस सिलेंडर सिर पर रख कांग्रेस महिला नेता पहुंची कलेक्ट्रेट
जब भी गैस सिलेंडरों के दाम बढ़ते हैं तो उसका सीधा असर गरीब आदमी की जेब पर पड़ता है. रसोई गैस सिलेंडर के दामों में सरकार द्वारा बढ़ोतरी की गई है, सरकार के द्वारा पहले 50 रुपए बढ़ाए गए थे और एक बार फिर से 100 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई. वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़ाए गए कीमतों को लेकर कांग्रेस नेतृत्व ने आज अपना विरोध जताया और सिर में गैस सिलेंडर रखकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची, जहां सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए रसोई गैस के दाम को घटाने की मांग की.
ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची महिला नेताओं का कहना था कि रसोई गैस की कीमतों में दो बार भारी बढ़ोतरी की गई. पहले 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई और अब एक बार फिर 100 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई. एक माह के अंदर घरेलू गैस में 100 रुपए बढ़ाए जाने के बाद महिलाओं के किचन का बजट बिगड़ गया. इस वजह से महिलाओं में सरकार के इस फैसले को लेकर काफी रोष है.