रीवा। बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने आज कोरोना जागरूकता को लेकर अनोखी पहल की है. उन्होंने रीवा में लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है. इस दौरान सांसद शहर के तमाम व्यापारियों से हाथ जोड़ते हुए दिखाई दिए और कोरोना से बचाव की जानकारी दी.
कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए और रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा सड़क पर उतरे हैं. सांसद ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए 'दो गज दूरी कोरोना के लिए जरूरी है' नारे के साथ लोगों को जागरूक कर रहे हैं. कोरोना जागरूकता को लेकर सोमवार को रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा नगर भ्रमण पर निकले और उन्होंने व्यापारियों से हाथ जोड़कर विनती करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर काम करें.
इस दौरान सांसद ने लोगों से मास्क लगाकर घरों से निकलने की भी अपील की है. सांसद अपने सर में ट्रांसमिशन वाला हेलमेट लगाकर सड़क पर उतरे थे और कोरोना के बचाव की जानकारी भी लोगों से साझा की है. आपको बता दें कि सांसद जनार्दन मिश्रा हमेशा ही अपनी कार्यप्रणाली को लेकर सुर्खियों में रहते हैं और लोगों के बीच जाकर अपनी एक अलग ही छवि प्रस्तुत करते हैं.