रीवा। सोशल मीडिया के माध्यम से दहशतगर्दी फैलाने का वीडियो और फोटो पोस्ट करने वाला अपराधी रीवा जिले के सेमरिया क्षेत्र का बताया गया है. उसने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें वह बेखौफ होकर खतरनाक हथियारों की दुकान सजाए बैठा है. इस सबके बीच एक ऑडियो भी जमकर वायरल हुआ, जिसमें वह कांटेक्ट नम्बर से संपर्क कर एक व्यक्ति सुपारी किलर से किसी की हत्या की सुपारी देने की बात करते सुनाई दे रहा है. वायरल ऑडियो में आरोपी ने कई नेताओं और पुलिस को गालियां दी हैं.
मोबाइल नंबर भी पोस्ट किया : दरअसल, किंग मिसाइल, 2222 और गैंगस्टर मिसाइल-2222 ब्लैक लवर-नाम से इंस्टाग्राम पर आईडी बनाई गई हैं, जिसमें युवक द्वारा पोस्ट की गई है कि जिस किसी को मर्डर करवाना हो तो संपर्क करें. इसके लिए बाकायदा उसने मोबाइल नंबर भी पोस्ट किया है. पोस्ट करने वाले युवक द्वारा जारी किए गए मोबाइल नंबर पर एक युवक ने सत्यता जानने के लिए फोन लगाया.
नेताओं व पुलिस अफसरों को अपशब्द : दोनों के बीच हुई बातचीत का एक आडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें फोन लगाने वाले युवक ने कहा कि उसकी प्रेमिका पर दूसरे की नजर है, उसे रास्ते से हटाना है तो सुपारी किलर ने चुनौती स्वीकार करते हुए क्षेत्र के नामी नेताओ और IAS अधिकारी व पुलिस को भद्दी-भद्दी गालियां दीं. अपराधी ने आडियो में कहा कि लड़की के मामले को छोड़कर किसी भी मामले को निपटा देंगे.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पुलिस जांच में जुटी : असलहे के साथ वीडियो वायरल करने वाला युवक सेमरिया थाना क्षेत्र के बधरा गांव का निवासी बताया जा रहा है, जिसके द्वारा खुली चुनौती देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई है. इसमें युवक ने असलहों को दिखाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो राजा बाबा 2222 और मिसाइल 222 नाम के इंस्टाग्राम में शेयर किया गया है. उसने स्थानीय विधायक से लेकर कई नेताओं व पुलिस प्रशासन को भी खुली चुनौती दी है. आरोपी वायरल ऑडियो में गांजा और कोरेक्स भी खुद बेचने की बात स्वीकार कर रहा है. इस मामले में एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने कहा कि साइबर पुलिस की टीम को एक्टिव किया गया है. पुलिस टीम द्वारा उसकी खोज की जा रही है.