रीवा। जिला पंचायत के अध्यक्ष और पूर्व विधायक अभय मिश्रा के पुत्र विभूति नयन मिश्रा पर एक कार को टक्कर मारने और मारपीट करने आरोप है. सतना जिले के रामपुर बाघेलान थाने में पूर्व विधायक के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.
विभूति नयन मिश्रा पर दर्ज हुई एफआईआर
रीवा के दिग्गज कांग्रेस नेता वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व विधायक अभय मिश्रा के पुत्र विभूति नयन मिश्रा के खिलाफ सतना जिले के रामपुर बाघेलान थाने में मारपीट और गाली-गलौज करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई. राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचने के बाद पूर्व विधायक अब अपने बेटे के बचाव में उतर आए हैं.
पुत्र के बचाव में उतरे जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा
आने वाले निकाय चुनाव को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व विधायक अभय मिश्रा ने अपने पुत्र विभूति नयन मिश्रा के लिए कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग की है और यह भी एक कारण है जिसके चलते वह अपने बेटे के माथे पर लगे इस दाग को मिटाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.