रीवा| कांग्रेस प्रवक्ता टीकाराम कोस्टा ने कहा है कि किसानों की कर्ज माफी हमारी पहली घोषणा है, जिसे हमने पूरा किया और सिंगरौली जिले के भाजपा अध्यक्ष का भी कर्ज हमने माफ किया. अब बीजेपी कहे हमारे जिला अध्यक्ष का कर्ज माफ नहीं हुआ.
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा कर्ज माफी को लेकर झूठ बोलती है जनता में गलत प्रचार करती है. जबकि उसके नेता कार्यकर्ता इसका लाभ ले रहे हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि सिंगरौली जिले के भाजपा अध्यक्ष का भी कर्ज हमने माफ किया है भाजपाई अब सिंगरौली जिला अध्यक्ष से पूछे कर्ज कांग्रेस ने माफ किया की नहीं.
दरअसल कांग्रेस पार्टी ने प्रदेशभर में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के किए वादों को निभाने और न्याय न्यूनतम आय योजना का गरीबों को क्या लाभ होगा इसकी जानकारी दी है.