रीवा। रीवा में भी विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला सहित सांसद जनार्दन मिश्रा और तमाम प्रशानिक अधिकारी इस मौके पर उपस्थित रहे. कार्यक्रम स्थल से डिप्टी CM ने 12 वाहनों को हरी झंड़ी दिखाकर जिले के आठों विधानसभा के लिऐ रवाना किया. इसके साथ ही मीडिया से चर्चा करते हुए केन्द्र की योजनाओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
मोदी की गारंटी वाले वाहन रवाना : शुक्ला ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि रीवा जिले में मोदी की गारंटी वाली 12 गाड़िया रवाना की गई हैं, जो जिले की सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण करेंगी. ये गाड़ियां जब गांव-गांव शहर शहर में घूमेंगी तो गरीब जनता जिसे योजनाओं का लाभ नहीं मिला, वह जब एलईडी स्क्रीन में चल रही योजनाओं के लाभ के बारे में देखेगा और सुनेगा तो जरूर इस योजना से लाभ लेने का प्रयास करेगा. राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि जब गरीब जानता के लिए योजनाए बनती हैं, तब कई लोग योजनाओ से वंचित रह जाते हैं.
ALSO READ: |
गरीबों को मिलेगी योजनाओं की जानकारी : इस यात्रा के माध्यम से उन्हें लाभ होगा और वह केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं बारे में बेहतर तरीके से जान सकेंगे. इसके लिए शासकीय कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है. इस दौरान कैंप के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं. उसके तहत विकसित भारत संकल्प यात्रा देश के पांच राज्य मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजिस्थान, मिजोरम और तेलांगना में शुरू की गई हैं.