रतलाम। जिले के जावरा में स्कूली बच्चों से भरी वैन और एक कार में टक्कर हो गई. हादसे में 9 स्कूली बच्चे जख्मी हुए हैं. बच्चों का जावरा के सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है. घटना जावरा के लालखेड़ा चौराहे की है, जहां स्कूली बच्चों से भरी वैन और मंदसौर की ओर से आ रही कार में भिड़ंत हो गई.
घटना के बाद चौराहे पर भीड़ लग गई और आसपास के लोगों की मदद से घायल बच्चों को जावरा के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज जारी है. वाहन निजी स्कूल का है जिसमें 12 बच्चों सहित एक महिला शिक्षक सवार थी. वहीं औद्योगिक थाना जावरा पुलिस मामले की जांच में जुटी है.