रतलाम। 19 मई को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में रतलाम झाबुआ संसदीय सीट पर वोटिंग होगी. कल होने वाली वोटिंग के लिए मतदान दल रवाना हो चुका है. दरअसल सुबह 5 बजे से आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज से मतदान सामग्री वितरण कार्य शुरू किया गया था. 11 बजे तक सभी 1,292 मतदान पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिये रवाना किया जा चुका है.
जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए 6 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. साथ ही 130 सेक्टर मोबाइल पुलिस पार्टियों की तैनाती भी की गई है, जो सभी क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करेगी. सुरक्षा व्यवस्थाओं में सीआरपीएफ, मप्र पुलिस, होमगार्ड के जवानों के अलावा रिटायर्ड पुलिसकर्मियों की भी सेवाएं इस चुनाव में ली गई हैं.
बता दें कि जिले में कुल 1,292 मतदान केंद्र हैं. जिसमें 293 संवेदनशील केंद्र हैं, जिन पर वेब कास्टिंग के जरिए नजर रखी जायेगी. आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये 130 मोबाइल पुलिस टीम की तैनाती की गई है, जो शिकायत मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचेगी.