रतलाम। महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर में एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां कालिका माता क्षेत्र स्थित वन स्टॉप सेंटर से दो युवतियां भाग गई हैं. दोनों युवतियों को वन स्टॉप सेंटर पर पिछले दिनों ही लाया गया था. जहां से बीती रात दोनों युवतियां भाग गई हैं. वन स्टॉप सेंटर प्रबंधन ने दो बत्ती थाना पुलिस को इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद सेंटर से भागी युवतियों में से 20 साल युवती को पुलिस ने ढूंढ लिया है, जबकि 15 साल की नाबालिग अब भी लापता है, जिसकी तलाश जारी है.
इसके पहले भी वन स्टॉप सेंटर से युवतियों के भागने के मामले सामने आ चुके हैं और एक बार फिर वन स्टॉप सेंटर के सुरक्षित परिसर से लड़कियों के भागने के मामले ने वन स्टॉप संचालकों की लापरवाही उजागर कर दी है. दोनों लड़कियां बीती रात कालिका माता क्षेत्र स्थित वन स्टॉप सेंटर से भागी हैं. दोनों को वन स्टॉप सेंटर पर पिछले दिनों ही लाया गया था. फरार हुई लड़कियों में से एक युवती पुलिस को उसके भाई के घर मिली है, वहीं एक अन्य नाबालिग का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है.
वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक ने बताया कि 20 साल की युवती को औद्योगिक थाना रतलाम और 15 वर्षीय नाबालिग युवती को बिलपांक थाना क्षेत्र से वन स्टॉप सेंटर पर लाया गया था. महिला बाल विकास विभाग के वन स्टॉप सेंटर का प्रबंधन लड़कियों के भागने के मामले में निजी कंपनी के गार्ड को जिम्मेदार ठहरा कर प्रबंधन की लापरवाही पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है.