रतलाम। आगर जिले में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रही एक बोलेरो जीप की आलोट के पास एक ट्राले से जोरदार भिड़ंत हो गई. भिड़ंत के दौरान ही जीप में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 6 घायल हो गए. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए आलोट हॉस्पिटल लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है.
घटना में 1 घायल, 6 की मौत: दरअसल घटना बीती रात करीब साढ़े दस बजे आगर-आलोट रोड पर पंथवारी फंटे के पास की है. जानकारी के अनुसार ग्राम बनेठी तहसील बडोद जिला आगर से शादी समारोह कार्यक्रम से रात्रि में आलोट की ओर लौट रहे व्यक्तियों की बोलोरो कार की टक्कर तेज गति से आ रहे ट्राले से हो गई. इस हादसे में बोलेरो कार में सवार ग्राम खजूरी सोलंकी निवासी चौकीदार दशरत (37 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई है. इसके अलावा पिरु सिंह, अमृत नाथ, बाबू लाल, गुकुल, पुर सिंह और दशरथ को भी गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल सभी घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल आलोट में जारी है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद बोलेरो कार के परखच्चे उड़ गए हैं, इतना ही नहीं हादसे के बाद ट्राला चालक ट्राला छोड़कर मौके से फरार हो गया है. फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 100 ने घायलों को सरकारी अस्पताल आलोट पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है. इसी के साथ आज सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को दे दिया गया है. फिलहाल आलोट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.