रतलाम। जिले के आलोट में लगातार कंजरों की वारदातों से परेशान किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा के नाम से बड़ोद रोड से रैली निकालकर राजस्थान पुलिस मध्य प्रदेश पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. सैकड़ों किसानों ने पुलिस थाने के सामने स्टेशन रोड पर बैठकर प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि जिले की आलोट तहसील के गांवों में राजस्थान के कंजरों द्वारा की जाने वाली चोरी, लूट की वारदातों व राजस्थान पुलिस द्वारा छह किसानों सहित सौ लोगों के खिलाफ अपहरण, बलवा आदि का प्रकरण दर्ज कराने से किसानों व ग्रामीणों में भारी रोष है.
आक्रोशित किसानों ने शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले आलोट में बड़ौद मार्ग से रैली निकालकर प्रदर्शन किया. रैली आलोट थाने पहुंची और थाने के सामने स्टेशन रोड पर हजारों किसान सड़क पर बैठ गए और मध्यप्रदेश व राजस्थान पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. प्रदर्शन के दौरान मौजूद विधायक मनोज चावला ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि 'मध्य प्रदेश पुलिस की नाकामी के कारण विधानसभा क्षेत्र के तीनों थाना क्षेत्रों में कंजरों की वारदातें बढ़ने से किसान परेशान है. राजस्थान पुलिस ने क्षेत्र के किसानों पर गलत प्रकरण बनाया है प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चा की जाएगी.'
प्रदर्शन के बाद किसानों ने आलोट एसडीएम राजेशकुमार शुक्ला एवं एएसपी सुनील पाटीदार को कंजरों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने और राजस्थान पुलिस द्वारा किसानों के खिलाफ दर्ज प्रकरण वापस लेने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान क्षेत्र में पुलिस बल तैनात रहा.
पहली बार दिखा इतना बड़ा विरोध
नगर में पुलिस के विरोध में पहली बार करीब पांच हजार किसानों का रेला सड़कों पर नजर आया. किसान हाथों में तख्तियां लेकर पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. इस आंदोलन में भाजपा और कांग्रेस के नेता भी शरीक हुए.