रतलाम। जिले के अंगीठी बड़ौदा गांव में लॉकडाउन के दौरान लोगों को धार्मिक भविष्यवाणी का आयोजन करना भारी पड़ गया. धारा-144 का उल्लंघन करने पर गांव के पूर्व सरपंच और 23 अन्य लोगों पर नामली थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है.
नामली थाना क्षेत्र में भविष्यवाणी को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था. इस कार्यक्रम में साल भर के फसलों, भावों और मौसम पर भविष्यवाणी की जाती है, लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस के संकट के चलते देशभर में लॉकडाउन जारी है, लेकिन नियमो का उल्लंघन कर भविष्यवाणी के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे थे, जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज करवाया है.
दरअसल हर साल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में खेती, किसानी और मौसम से संबंधित भविष्यवाणी कार्यक्रम होता है, लेकिन इस साल कोरोना वायरस के संकट के चलते देशभर में लॉक डाउन है. इसके बावजूद भी नियमों का उल्लंघन कर भविष्यवाणी के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे.