रतलाम। जिले के आलोट नगर में धारा-144 और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने व्यापारी और ग्राहक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. रात करीब 9 बजे आरोपी रेलवे स्टेशन रोड पर सीमेंट सरिया बेच रहे थे.
इस मामले में सब इंस्पेक्टर विजय बामनिया ने बताया कि, लॉकडाउन के दौरान धारा- 144 की अवहेलना कर रात में सीमेंट- सरिया व्यापारी द्वारा बेचा जा रहा था, जिसकी सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी अजय सहित ग्राहक सुरेश को रंगेहाथों पकड़ा. पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने पर दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया है.