रतलाम| रतलाम के नौगांवा गांव में रहने वाले भैरुलाल धाकड़ को मालवा क्षेत्र में ट्रीमेन के नाम से जाना जाता है. भैरुलाल धाकड़ ने अपने मजबूत इरादों से अकेले ही बंजर पहाड़ी पर 3 हजार से अधिक आम के पेड़ उगा दिए हैं. करीब 7 सालों से इस मुश्किल मिशन को पुरा करने में लगे भेरुलाल अकेले ही बंजर पहाड़ी पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
- भैरुलाल धाकड़ महाराष्ट्र के जलगांव काम करने गए थे, जहां उन्होंने पहाड़ियों को हरा-भरा देखा और लौटे आए की गांव की बंजर पहाड़ी को भी हरा भरा बनाने में जुट गए.
- मालवा के ट्रीमैन भैरुलाल धाकड़ ने जिम्मा उठाया, एक बंजर पहाड़ी को पेड़-पौधों से श्रृंगारित करने और पर्यावरण को खुशहाल बनाने का.
- भैरुलाल पिछले 7 सालों में इस पहाड़ी पर 3000 आम के पौधे लगा चुके हैं और शुरुआत में लगाए गए आम के पेड़ों से अब फल भी मिलने लगे हैं.
- भैरुलाल हर बार गर्मियों में पहाड़ी पर गड्डे खोदते हैं और बारिश होने पर उनमें आम की गुठलियां डाल देते हैं.
- आम के पौधे के लिए भैरुलाल गांव में डोर टू डोर आम की गुठलियां इकट्ठा करते है.
- ट्रीमेन भैरुलाल की कड़ी मेहनत और नतीजे देखकर उनका परिवार और गांव वाले भी अब उनके काम में सहयोग दे रहे हैं.
- पर्यावरण के लिए किए जा रहे इस प्रयास को अब प्रशासन की सराहना और मदद भी मिलने लगी है.
- जिला कलेक्टर ने पहाड़ी का दौरा कर भैरुलाल को वृक्षारोपण के लिए भूमि आवंटन और पौधों की व्यव्स्था करवाने का आश्वासन दिया है.
- भैरुलाल का कहना है की उनका लक्ष्य पूरी पहाड़ी पर 5 हजार आम के पेड़ लगाने का है.