राजगढ़। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 3 मई तक टोटल लॉकडाउन किया गया है. सरकार की ओर से कहा गया है कि सभी लोग अपने घरों में ही रहकर प्रशासन का सहयोग करें. इसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी और पुलिस प्रशासन दिन रात इस काम में लगे हैं. इसी क्रम में राजगढ़ के अरनिया गांव के ग्रामीण दिन रात पहरा दे रहे हैं, ताकि पड़ोसी राज्य से कोई भी संक्रमित मरीज गांव में दाखिल न हो सके.
अरनिया गांव के पूर्व सरपंच महेश्वर सिंह का कहना है कि सुरक्षा के लिहाज से गांव के नागरिक राजस्थान सीमा पर रस्सी बांधकर पहरा देते हैं, ताकि कोई व्यक्ति राजस्थान से यहां प्रवेश न कर सके, इसके लिए बारी-बारी से अपनी व्यवस्थानुसार वो बैठते हैं.
मौके पर रस्सी बांधने के साथ ही खाटिया-बिस्तर भी रख रखे हैं और गांव में कोई कोरोना वायरस से संक्रमित ना हो पाए, इसके लिए ये प्रयास कर रहे हैं और इससे न सिर्फ गांव की सुरक्षा होगी, बल्कि प्रशासन की मदद भी कर पाएंगे और हमारे यहां पर कोई भी कोरोना से प्रभावित नहीं होगा.