राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ में शिक्षक के निलंबन के मामले में शिक्षकों ने जिला पंचायत पहुंचकर धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा. शिक्षकों ने शिक्षक भगवान सिंह के निलंबन के आदेश को वापस लेने की गुहार लगाई है. शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि भीषण गर्मी में गर्म पानी पिलाने का शिक्षक भगवान सिंह ने विरोध किया था, जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया.
शिक्षकों का कहना है कि भगवान सिंह गुर्जर पर जबरदस्ती बिना गलती के कार्रवाई की गयी है. उन्होंने शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण के दौरान 46 डिग्री तापमान में शिक्षकों को गर्म पानी पिलाए जाने का विरोध किया था. जिसके बाद उन पर ही एक झूठा प्रकरण कायम करके कार्रवाई की गयी है .
शिक्षकों ने मांग की है कि शिक्षक भगवान सिंह का जल्द से जल्द निलंबन निरस्त किया जाए और फिर से अपने कार्य पर वापस बुलाया जाए. वहीं शिक्षकों ने ये भी कहा कि अगर यह निलंबन 23 जून 2019 तक वापस नहीं लिया जाता है, तो जिले के सभी अध्यापक स्कूलों में तालाबंदी करेंगे और स्कूल में कोई भी काम नहीं होगा, जिसकी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी.