ETV Bharat / state

पचोर थाने के पुलिस आरक्षक ने पेश की अनूठी मिसाल, ड्यूटी ज्वाइन करने उप्र से पैदल पहुंचा राजगढ़ - लॉकडाउन

राजगढ़ जिले के पचोर थाने के एक आरक्षक ने लॉकडाउन के बीच एक अनूठी मिसाल कायम की है. जिसने अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए इटावा (उप्र) से पचोर तक पैदल यात्रा की.

police-constable-of-pachor-police-station-presented-a-unique-example-in-rajgarh
पचोर थाने के पुलिस आरक्षक ने पेश की अनूठी मिसाल
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 11:26 PM IST

Updated : Mar 29, 2020, 11:48 PM IST

राजगढ़। आज पूरा देश जहां कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है, वहीं इसकी भयावहता को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. जिसके चलते वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है. बावजूद इसके जिले में पदस्थ एक पुलिसकर्मी की कर्तव्यनिष्ठा ने एक अनूठी मिसाल की है. जिसने अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए इटावा (उप्र) से पचोर तक पैदल यात्रा की.

पचोर थाने के पुलिस आरक्षक ने पेश की अनूठी मिसाल

दरअसल, पचोर थाने में पदस्थ आरक्षक दिग्विजय शर्मा 16 मार्च को अपनी स्नातक परीक्षा देने के लिए छुट्टी पर अपने घर इटावा गए थे. इसी बीच लॉकडाउन होने से उनकी परीक्षाएं स्थगित हो गईं. इसके साथ ही वाहन भी बंद हो गए. जिससे वे अपनी ड्यूटी नहीं पहुंच सकते थे. लेकिन कर्तव्य के प्रति निष्ठा के चलते उन्होंने 450 किमी की दूरी पैदल ही पार कर दी.

हालांकि उन्होंने बीच-बीच में लिफ्ट भी ली. लेकिन भोजन का प्रबंध नहीं होने से वे भूखे ही अपनी ड्यूटी के लिए चलते रहे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आखिरकार वे 28 मार्च को अपने थाने पहुंच गए. इस दौरान उनके पैरों काफी सूजन थी और वे1 थके हुए थे. लेकिन थाने पहुंचते ही वे अपनी ड्यूटी पर लग गए. दिग्विजय शर्मा इस लगन को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने उनका सम्मान किया और खूब सराहना की.

राजगढ़। आज पूरा देश जहां कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है, वहीं इसकी भयावहता को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. जिसके चलते वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है. बावजूद इसके जिले में पदस्थ एक पुलिसकर्मी की कर्तव्यनिष्ठा ने एक अनूठी मिसाल की है. जिसने अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए इटावा (उप्र) से पचोर तक पैदल यात्रा की.

पचोर थाने के पुलिस आरक्षक ने पेश की अनूठी मिसाल

दरअसल, पचोर थाने में पदस्थ आरक्षक दिग्विजय शर्मा 16 मार्च को अपनी स्नातक परीक्षा देने के लिए छुट्टी पर अपने घर इटावा गए थे. इसी बीच लॉकडाउन होने से उनकी परीक्षाएं स्थगित हो गईं. इसके साथ ही वाहन भी बंद हो गए. जिससे वे अपनी ड्यूटी नहीं पहुंच सकते थे. लेकिन कर्तव्य के प्रति निष्ठा के चलते उन्होंने 450 किमी की दूरी पैदल ही पार कर दी.

हालांकि उन्होंने बीच-बीच में लिफ्ट भी ली. लेकिन भोजन का प्रबंध नहीं होने से वे भूखे ही अपनी ड्यूटी के लिए चलते रहे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आखिरकार वे 28 मार्च को अपने थाने पहुंच गए. इस दौरान उनके पैरों काफी सूजन थी और वे1 थके हुए थे. लेकिन थाने पहुंचते ही वे अपनी ड्यूटी पर लग गए. दिग्विजय शर्मा इस लगन को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने उनका सम्मान किया और खूब सराहना की.

Last Updated : Mar 29, 2020, 11:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.