ETV Bharat / state

8 साल से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हजारों का था इनाम घोषित - बोडा नाका पचोर

राजगढ़ जिले में 8 सालों से फरार वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार. पुलिस अधीक्षक ने हजारों रुपए का इनाम घोषित किया था.

Police arrested warrant absconding for 8 years, reward was announced to thousands
8 सालों से वारंटी फरार को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 11:11 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 11:44 PM IST

राजगढ़। जिले में 8 सालों से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पर हजारों का इनाम घोषित किया था.

8 सालों से वारंटी फरार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पचोर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि फरार स्थायी वारंटी वाला आरोपी बोडा नाका पचोर पर आने वाले हैं, सूचना पर तत्काल कार्रवाई कर बोडा नाका पहुंचकर दो टीमें बनाकर घेराबंदी की और मौके पर ही पुलिस ने उन्हे पकड़ लिया.

राजगढ़। जिले में 8 सालों से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पर हजारों का इनाम घोषित किया था.

8 सालों से वारंटी फरार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पचोर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि फरार स्थायी वारंटी वाला आरोपी बोडा नाका पचोर पर आने वाले हैं, सूचना पर तत्काल कार्रवाई कर बोडा नाका पहुंचकर दो टीमें बनाकर घेराबंदी की और मौके पर ही पुलिस ने उन्हे पकड़ लिया.

Intro:8 सालों से फरार वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक ने हजारों रुपए का कर रखा था इनाम घोषित , पचोर थाने का मामला



Body:पचोर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि फरार/स्थाई वारंटी बोडा नाका पचोर पर आने वाले है,सूचना पर तत्काल कार्यवाही कर बोडा नाका पहुंचकर दो टीमे बनाकर घेराबंदी की गई
व बोडा तरफ से आने वाले दो व्यक्तियो को पकडा, जिनसे नाम पता पूछा तो अपना नाम
राजा सांसी उम्र 22 साल नि. कडिया सांसी थाना बोडा (राजगढ) का होना बताया जो माननीय जेएमएफसी न्यायालय सांरगपुर द्वारा प्रकरण क्रं. 1166/12 धारा
294,323,506,324,34 भादवि मे जारी फरारी/स्थाई वांरट मे वांछित अभियुक्त है Conclusion:एंव दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम दीपक पिता सरवन सांसी उम्र 45 साल नि. कडिया सांसी
थाना बोडा (राजगढ) का होना बताया, जो माननीय जेएमएफसी न्यायालय सारंगपुर
द्वारा प्रकरण कं.271/13 धारा 452,323,294,325,427,147, 148,353 धारा मे फरारी वारंट पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।


विसुअल

आरोपियों के

बाइट

सारंगपुर एसडीओपी पदमसिंह बघेल


Last Updated : Jan 15, 2020, 11:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.