राजगढ़। जिले में 8 सालों से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पर हजारों का इनाम घोषित किया था.
पचोर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि फरार स्थायी वारंटी वाला आरोपी बोडा नाका पचोर पर आने वाले हैं, सूचना पर तत्काल कार्रवाई कर बोडा नाका पहुंचकर दो टीमें बनाकर घेराबंदी की और मौके पर ही पुलिस ने उन्हे पकड़ लिया.