राजगढ़। पचोर पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल एक 10 हजार के इनामी फरार आरोपी सचिन यादव को गिरफ्तार कर लिया है. कुछ दिनों पहले एक लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश पचोर पुलिस द्वारा किया गया था और उसका मुख्य आरोपी सचिन यादव पुलिस की गिरफ्त से बाहर था और वह लगातार फरार चल रहा था. पुलिस अधीक्षक ने उस पर 10 हजार का इनाम रखा हुआ था, जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है.
लुटेरी दुल्हन की गैंग के कुछ आरोपी लगातार फरार चल रहे थे और उन पर कई धाराओं के तहत लूट का मामला दर्ज किया गया था. लुटेरी दुल्हन के गिरफ्तार होने के बाद से ही पुलिस उसके साथियों को तलाश कर रही थी. आरोपी गजेन्द्र राजावत व सचिन यादव की मुख्य रूप से तलाश थी. इसी बीच सूचना मिलने पर पचोर पुलिस ने इनामी बदमाश सचिन यादव को इंदौर के महू नाका चौराहा से गिरफ्तार किया है.