राजगढ़। जिला अस्पताल परिसर में चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इसके साथ ही अस्पताल में बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. आलम यह है कि अस्पताल के आस-पास डेंगू और मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियां अपने पैर पासरने लगी हैं. वहीं अस्पताल प्रंबधन ने पीआईयू और नगरपालिका से गंदगी साफ करने की कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया है.
जहां एक तरफ प्री मानसून ने मध्यप्रदेश में अपनी दस्तक दे दी है और जिले में भी अभी तक 30 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है और जल्द मानसून भी जिले में अपनी दस्तक देने वाला है और माना जाता है कि बारिश के मौसम में सबसे अधिक बीमारियां अपना पैर पसारती है और इन बीमारियों में सबसे ज्यादा पानी के ठहराव से होने वाली बीमारियां बरसात के मौसम में ही दिखाई देती है.
सिविल सर्जन डॉ.राजेंद्र कटारिया ने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने पीआईयू और नगरपालिका से बात कर ली है.
वहीं इस बारे में जब एडीएम भूपेंद्र कुमार गोयल से बात की गई तो उन्होंने समस्या को गंभीर बताया और कहा कि अस्पतालों में गंदगी की समस्या आ रही है जिस पर सीएस,सीएमओ और अन्य अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है.