ETV Bharat / state

डायल-100 की पुलिस टीम ने किया कुछ ऐसा की हर कोई कर रहा है तारीफ - नरसिंहगढ़ की डायल-100 टीम की सराहनाट

राजगढ़ की नरसिंहगढ़ तहसील में डायल- 100 ने एक शख्स की शिकायत पर बस में छूटा उसका बैग, बस का पीछा करके वापस लाकर दिया. जिसके बाद इसकी सराहना हर कोई कर रहा है.

डायल-100 की टीम
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 5:23 PM IST

राजगढ़। नरसिंहगढ़ पुलिस ने एक मिसाल पेश की है जिसकी सभी तारीफ कर रहे हैं. यहां डायल- 100 ने बद्री प्रसाद नाम के शख्स की शिकायत पर बस में छूटा उसका बैग, बस का पीछा करके वापस लाकर दिया. दरअसल राजस्थान परिवहन की बस में छूटे बैग में बद्री प्रसाद के 60 हजार रूपये के साथ कई महत्वपूर्ण कागजात थे. बैग मिलने के बाद बद्री प्रसाद ने नरसिंहगढ़ डायल-100 को धन्यवाद दिया.

डायल- 100 का सराहनीय कार्य

सेदरी गांव के रहने वाला बद्री प्रसाद भोपाल से इलाज कराकर लौट रहे थे. वह बस से उतरे लेकिन उनका बैग बस में रह गया और बद्री प्रसाद वहां से निकल गए. बैग में उसके 60 हजार रूपये और कुछ कीमती सामान के महत्वपूर्ण कागजात भी थे. जिसके बाद बद्री प्रसाद ने डायल -100 को फोन करके इसकी जानकारी दी.

जानकारी के बाद भोपाल कंट्रोल रूम ने नरसिंहगढ़ डायल- 100 पायलट चंद्र मीणा को नोट करवाया. जिसके बाद चंद्र मीणा ने राजस्थान परिवहन की बस को रुकवाया और बस में से बैग उताराकर बद्री प्रसाद को बैग मिलने की सूचना दी. डायल- 100 कर्मियों के कार्य की सराहना करते हुए नरसिंहगढ़ थाने के आरक्षक अरविंद कुमार ने पायलट चंद्र मीणा सहित पूरे स्टाफ को सम्मानित किया.

राजगढ़। नरसिंहगढ़ पुलिस ने एक मिसाल पेश की है जिसकी सभी तारीफ कर रहे हैं. यहां डायल- 100 ने बद्री प्रसाद नाम के शख्स की शिकायत पर बस में छूटा उसका बैग, बस का पीछा करके वापस लाकर दिया. दरअसल राजस्थान परिवहन की बस में छूटे बैग में बद्री प्रसाद के 60 हजार रूपये के साथ कई महत्वपूर्ण कागजात थे. बैग मिलने के बाद बद्री प्रसाद ने नरसिंहगढ़ डायल-100 को धन्यवाद दिया.

डायल- 100 का सराहनीय कार्य

सेदरी गांव के रहने वाला बद्री प्रसाद भोपाल से इलाज कराकर लौट रहे थे. वह बस से उतरे लेकिन उनका बैग बस में रह गया और बद्री प्रसाद वहां से निकल गए. बैग में उसके 60 हजार रूपये और कुछ कीमती सामान के महत्वपूर्ण कागजात भी थे. जिसके बाद बद्री प्रसाद ने डायल -100 को फोन करके इसकी जानकारी दी.

जानकारी के बाद भोपाल कंट्रोल रूम ने नरसिंहगढ़ डायल- 100 पायलट चंद्र मीणा को नोट करवाया. जिसके बाद चंद्र मीणा ने राजस्थान परिवहन की बस को रुकवाया और बस में से बैग उताराकर बद्री प्रसाद को बैग मिलने की सूचना दी. डायल- 100 कर्मियों के कार्य की सराहना करते हुए नरसिंहगढ़ थाने के आरक्षक अरविंद कुमार ने पायलट चंद्र मीणा सहित पूरे स्टाफ को सम्मानित किया.

Intro:पुलिस ने दिखाई इमानदारी और तत्परता मुसाफिर का बस मैं छू टा बैग और नकदी रुपए लौटाए
नरसिंहगढ़
शहर में पुलिस की ईमानदारी और तत्परता पूर्वक मुसाफिर की मदद करने के प्रयास शहर वासियों द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे हैं
डायल 100 के जवानों एक मुसाफिर की गुहार पर तत्परता से अपने फर्ज को अंजाम दिया शहर में हर किसी का दिल जीत लिया मामला कुछ यूं है यह घटना नरसिंहगढ़ थाने की बद्री प्रसाद पिता रोड सिंह चौरसिया ग्राम सेदरी का रहने वाला है यहां भोपाल से इलाज करा कर लौट रहा था कि किसी कारण बस में से कुरावर उतर गया था इतने में बस वहां से निकल आई उसमें उसका बैग छूट गया था जिसमें उसके ₹60000 और कपड़े रखे हुए थे और उसकी दवा गोली और कुछ कीमती सामान और कुछ पेपर तभी उसके दिमाग में आया कि और उसने डायल हंड्रेड पर कॉल कर कर बताया
Body:तभी भोपाल कंट्रोल रूम ने नरसिंहगढ़ डायल 100 पायलट चंद्र मीणा को नोट कर आया तभी आरक्षक अरविंद कुमार 695 सैनिक धन सिंह 300 पायलट चंद्र मीणा तभी राजस्थान परिवहन बस को रुकवाया और बस में से बैग उतारा और तभी बद्री प्रसाद को फोन लगाकर बताया कि आपका बैग मिल गया है
आप हंड्रेड डायल पर आकर ले जाए और बद्री प्रसाद को उसका बैग और उसके पैसे लौटा दिए बद्री प्रसाद ने नरसिंहगढ़ डायल हंड्रेड को धन्यवाद देकर गए
100 डायल कर्मियों का यह कार्य सराहनीय है इसके उपरांत आरक्षक अरविंद कुमार4 सैनिक धन सिंह पायलट चंद्र मीणा सहित पूरे स्टाफ का सम्मान कियाConclusion:बाईट - धनसिंह पुलिस कर्मी
बाईट - बद्री प्रसाद सेंदरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.