राजगढ़। जिले में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. कोरोना को लेकर मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. जिला कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं. अब 31 मई रात 10 बजे तक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा.
जिले में 31 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू
बता दें, प्रदेश में कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए थे. इसी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. कोशिश है कि मई महीने के अंत तक कोरोना संक्रमितों की संख्या पर काबू पा लिया जा सके. राजगढ़ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने पहले 23 मई रात 10 बजे तक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी होने का फैसला लिया था. लेकिन अब उन्होंने ही तारीख 31 मई तक बढ़ा दी है.
राजधानी भोपाल 1 जून से 'UNLOCK', रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन बनाएंगे
इसके साथ ही कलेक्टर ने कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए जिले में और सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं. जिसमें उन्होंने बेवजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात लिखी. साथ ही बाहर घूमने वालों के कोरोना टेस्ट कराने के भी आदेश जारी किए हैं.