रायसेन। विश्व पर्यटन स्थल सांची में संस्कृति विभाग ने 23 नवबंर से दो दिवसीय महाबोधि महोत्सव का आयोजन किया था, इस महोत्सव में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी, श्रीलंका महाबोधि सोसाइटी के अध्यक्ष वानगल उपतिस नायक थेरो ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया था.
बुद्ध वंदना और गीत से महोत्सव की शुरुआत
दो दिवसीय सांची महाबोधि महोत्सव के शुभारंभ दिवस पर विविध बहुरंगी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. जिसकी शुरुआत ध्रुपद शैली में सुरेखा कामले और उनके साथियों ने बुद्ध वंदना और गीत प्रस्तुत कर किया. जिसके पश्चात जापान के कलाकार माय मीचिओ यसुदा ने लोकसंगीत की प्रस्तुति दी.
मंत्री ने कहा शिक्षा से जीवन में बदलाव संभव
इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने कहा कि हम सब भाग्यशाली हैं कि हमने इस देश में जन्म लिया है. महात्मा बुद्ध ने बौद्ध धर्म को पूरी दुनिया में फैलाया. बुद्ध ने दुनिया को शांति और कल्याण का मार्ग दिखाया, हम उनके उपदेशों का अनुसरण कर मानव कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं. शिक्षा से ही जीवन में बदलाव संभव है. हम प्रदेश की शिक्षा में जरुरी बदलाव कर रहे हैं, जिससे बच्चों का समग्र विकास हो सके.