रायसेन। श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र में मंदिर निर्माण के लिए देश भर में धन एकत्रीकरण का काम हिंदूवादी संगठन कर रहे हैं. इस क्रम में रायसेन के सिलवानी में भी हिंदूवादी संगठनों को लोगों ने मोटरसाइकिल रैली निकाली और शहर में भ्रमण कर धन एकत्रीकरण किया.
इस यात्रा में भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, विहिप के मठ मंदिर प्रमुख महेश नामदेव, हिन्दु उत्सव समिति अध्यक्ष नारायण यादव, गजेन्द गुप्ता, आशीष पाण्डेय, मिलन जैन,राहुल, शुभम, भी मौजूद रहे. जगह जगह पर चल समारोह का नगर वासियों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया.
यह चल समारोह बजरंग चौराहा हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुआ जो कि गांधी चौराहा पुराना बस स्टैंड गांधी आश्रम शिवाजी नगर थाना प्रांगण तहसील प्रांगण जनपद कार्यालय न्यायालय के सामने से होता हुआ दशहरा मैदान से निकलता हुआ, बड़ी मस्जिद से होली चौक बुधवारा बाजार से सरस्वती नगर से होता हुआ पुन बजरंग चौराहे पर समापन हुआ.