ETV Bharat / state

राष्ट्रध्वज अपमान व अनियमितताओं के मामले में प्रभारी प्राचार्य निलंबित - रायसेन

रायसेन के गैरतगंज तहसील के रजपुरा हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य रेणु सागर को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है. विभाग के संयुक्त संचालक ने उनका निलंबन करते हुए उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायसेन नियत किया है.

principal-suspended-in-case-of-national-flag-insults-and-irregularities
प्रभारी प्राचार्य निलंबित
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 5:12 PM IST

रायसेन। जिले की गैरतगंज तहसील के रजपुरा हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य रेणु सागर को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है. विभाग के संयुक्त संचालक ने उनका निलंबन करते हुए उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायसेन नियत किया है. प्राचार्य मूल रूप से माध्यमिक शिक्षक हैं, उन पर राष्ट्रध्वज अपमान व अनियमितताओं के आरोप थे.

ग्रामीणों व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला सयोजक शुभम उपाध्याय द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर आंदोलन चलाया जा रहा था. जानकारी के अनुसार रजपुरा हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक तथा प्रभारी प्राचार्य रेणु सागर पर गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रध्वज के अपमान किए जाने व स्कूल में अनियमितताओं व छात्रों से दुर्व्यवहार करने की शिकायतें शिक्षा विभाग से की गई थी. इस घटना को लंबा समय गुजर जाने के बाद भी रेणु सागर पर कोई कार्रवाई न होने पर ग्रामीण एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आंदोलित थे.

principal-suspended-in-case-of-national-flag-insults-and-irregularities
लेटर

विभाग इसमें जांच व कार्रवाई का आश्वासन लगातार दे रहा था. घटना में कार्रवाई में देर होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा कार्यालय और कलेक्टर कोल ज्ञापन देने के साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था. इस विरोधाभास के बाद शिक्षा विभाग ने आखिरकार प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय ले लिया. शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक आरएस तोमर ने रेणु सागर को दोषी मानते हुए निलंबित कर जिला शिक्षा कार्यालय नियत कर दिया है. निलंबन अवधि में उक्त शिक्षक को शासन के नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी.

रायसेन। जिले की गैरतगंज तहसील के रजपुरा हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य रेणु सागर को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है. विभाग के संयुक्त संचालक ने उनका निलंबन करते हुए उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायसेन नियत किया है. प्राचार्य मूल रूप से माध्यमिक शिक्षक हैं, उन पर राष्ट्रध्वज अपमान व अनियमितताओं के आरोप थे.

ग्रामीणों व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला सयोजक शुभम उपाध्याय द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर आंदोलन चलाया जा रहा था. जानकारी के अनुसार रजपुरा हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक तथा प्रभारी प्राचार्य रेणु सागर पर गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रध्वज के अपमान किए जाने व स्कूल में अनियमितताओं व छात्रों से दुर्व्यवहार करने की शिकायतें शिक्षा विभाग से की गई थी. इस घटना को लंबा समय गुजर जाने के बाद भी रेणु सागर पर कोई कार्रवाई न होने पर ग्रामीण एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आंदोलित थे.

principal-suspended-in-case-of-national-flag-insults-and-irregularities
लेटर

विभाग इसमें जांच व कार्रवाई का आश्वासन लगातार दे रहा था. घटना में कार्रवाई में देर होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा कार्यालय और कलेक्टर कोल ज्ञापन देने के साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था. इस विरोधाभास के बाद शिक्षा विभाग ने आखिरकार प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय ले लिया. शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक आरएस तोमर ने रेणु सागर को दोषी मानते हुए निलंबित कर जिला शिक्षा कार्यालय नियत कर दिया है. निलंबन अवधि में उक्त शिक्षक को शासन के नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.