रायसेन। लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण का दायरा दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन नियमों का पालन करने में भी लोग काफी हद तक लापरवाही बरत रहे हैं, जिसके चलते प्रशासन सख्त कदम उठाते हुए शाम 7 बजे के बाद किसी भी व्यक्ति को आने-जाने की परमिशन नहीं दे रहा है. जो लोग बिना मास्क लगाए मिलते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी कर रहा है.
सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों से पुलिस सख्ती से पेश आ रही है, लेकिन प्रशासन की अपील के बाद भी लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते तहसीलदार सुनील शर्मा ने कहा कि जो भी नियम का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है, ताकि संक्रमण का खतरा कम सकें, फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं और लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच अब पुलिस ने कठोर कदम उठाया है.