रायसेन। जिले के उदयपुरा में एक पत्रकार 28 अक्टूबर से लापता है, प्रधान आरक्षक मेघराज पत्रकार राजकुमार तिरपालिया को उदयपुरा थाने में बलात्कार के मामले में आरोपी की तलाश करवाने के लिए अपने साथ ले गए थे, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी पत्रकार अपने घर नहीं लौटा.
परिजनों का कहना है कि बलात्कार के एक मामले में पुलिस आरोपी धनराज लोधी की तलाश कर रही है, इसी संबंध में पुलिस पत्रकार तिरपालिया को आरोपी की पहचान करने के लिए अपने साथ मिसरोद थाने लेकर गई थी, लेकिन वो आज तक घर नहीं लौटे. परिजनों ने बताया कि हेड कांस्टेबल मेघराज 28 अक्टूबर को अपने साथ राजकुमार को लेकर गए थे.
परिजनों के अनुसार इस मामले में अभी तक उदयपुरा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं किया है, पुलिस का कहना है कि 'यह मिसरोद थाने का मामला है, वहां जा कर रिपोर्ट दर्ज करवाओं'. परिजनों ने एसपी मोनिका शुक्ला से मिलकर शिकायत दर्ज कराई. उदयपुरा एसडीओपी सहित तीन पुलिसकर्मियों की टीम पत्रकार की तलाश कर रही है.