ETV Bharat / state

आरोपी की पहचान कराने पत्रकार को ले गई थी पुलिस, 10 दिन बाद भी घर नहीं लौटा - journalist missing

रायसेन जिले के उदयपुरा से पत्रकार राज तिरपालिया 28 अक्टूबर से लापता हैं, परिजन उनकी तलाश में उदयपुरा थाना, मिसरोद थाना, भोपाल और रायसेन एसपी आफिस के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक उनका पता नहीं चल सका है,

आरोपी की पहचान के लिए पत्रकार को थाने ले गई थी पुलिस
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 3:34 PM IST

रायसेन। जिले के उदयपुरा में एक पत्रकार 28 अक्टूबर से लापता है, प्रधान आरक्षक मेघराज पत्रकार राजकुमार तिरपालिया को उदयपुरा थाने में बलात्कार के मामले में आरोपी की तलाश करवाने के लिए अपने साथ ले गए थे, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी पत्रकार अपने घर नहीं लौटा.

आरोपी की पहचान के लिए पत्रकार को थाने ले गई थी पुलिस


परिजनों का कहना है कि बलात्कार के एक मामले में पुलिस आरोपी धनराज लोधी की तलाश कर रही है, इसी संबंध में पुलिस पत्रकार तिरपालिया को आरोपी की पहचान करने के लिए अपने साथ मिसरोद थाने लेकर गई थी, लेकिन वो आज तक घर नहीं लौटे. परिजनों ने बताया कि हेड कांस्टेबल मेघराज 28 अक्टूबर को अपने साथ राजकुमार को लेकर गए थे.


परिजनों के अनुसार इस मामले में अभी तक उदयपुरा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं किया है, पुलिस का कहना है कि 'यह मिसरोद थाने का मामला है, वहां जा कर रिपोर्ट दर्ज करवाओं'. परिजनों ने एसपी मोनिका शुक्ला से मिलकर शिकायत दर्ज कराई. उदयपुरा एसडीओपी सहित तीन पुलिसकर्मियों की टीम पत्रकार की तलाश कर रही है.

रायसेन। जिले के उदयपुरा में एक पत्रकार 28 अक्टूबर से लापता है, प्रधान आरक्षक मेघराज पत्रकार राजकुमार तिरपालिया को उदयपुरा थाने में बलात्कार के मामले में आरोपी की तलाश करवाने के लिए अपने साथ ले गए थे, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी पत्रकार अपने घर नहीं लौटा.

आरोपी की पहचान के लिए पत्रकार को थाने ले गई थी पुलिस


परिजनों का कहना है कि बलात्कार के एक मामले में पुलिस आरोपी धनराज लोधी की तलाश कर रही है, इसी संबंध में पुलिस पत्रकार तिरपालिया को आरोपी की पहचान करने के लिए अपने साथ मिसरोद थाने लेकर गई थी, लेकिन वो आज तक घर नहीं लौटे. परिजनों ने बताया कि हेड कांस्टेबल मेघराज 28 अक्टूबर को अपने साथ राजकुमार को लेकर गए थे.


परिजनों के अनुसार इस मामले में अभी तक उदयपुरा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं किया है, पुलिस का कहना है कि 'यह मिसरोद थाने का मामला है, वहां जा कर रिपोर्ट दर्ज करवाओं'. परिजनों ने एसपी मोनिका शुक्ला से मिलकर शिकायत दर्ज कराई. उदयपुरा एसडीओपी सहित तीन पुलिसकर्मियों की टीम पत्रकार की तलाश कर रही है.

Intro:रायसेन-जिले के उदयपुरा से एक पत्रकार युवक 28 अक्टूबर से लापता है ।उसकी पत्नी दो छोटे बच्चे और युवक की मां सजी तलाश में उदयपुरा थानां,मिसरोद थानां भोपाल और रायसेन एस पी आफिस के चक्कर लगा रहे है।लेकिन अभी तक युवक का पता नही चल सका हे।गुमशुदा युवक राज तिरपालिया पेशे से पत्रकार है।Body:वही 28 अक्टूबर को रायसेन जिले के उदयपुरा थानां पुलिस के एक प्रधान आरक्षक मेघराज युवक राजकुमार तिरपालिया को लेकर गए थे। राज तिरपालिया के परिजनो का कहना है कि उदयपुरा के एक युवक धनराज लोधी को पुलिस बलात्कार के एक मामले में तलाश कर रही थी।चूंकि राजकुमार तिरपालिया धनराज लोधी को जानता है उसी की तलाश के लिये हेडकांस्टेबल मेघराज उसे 28 अक्टूबर को भोपाल के मिसरोद थाने ले जाने का कहकर ले गया था।उसके बाद राजकुमार तिरपालिया घर नही लोटा है।

Byte-ममता तिरपालिया गुमशुदा युवक की पत्नी।

वही राज तिरपालिया का परिवार उसकी तलाश में भटक रहा है।उदयपुरा पुलिस ने उनकी रिपोर्ट ही नही लिखी पुलिस का कहना है कि यह मिसरोद थाने का मामला है वहां रिपोर्ट लिखाओ।मिसरोद थाने में भी कार्यवाही न होने लापता युवक के परिवार ने एसपी मोनिका शुक्ला से मिलकर शिकायत दर्ज कराई।

Byte-गुमशुदा युवक की मां।

मामला पुलिस के संज्ञान में है।गुमशुदा युवक राज तिरपालिया के परिजनों ने आवेदन दिया है।उदयपुरा एसडीओपी सहित तीन पुलिस टीम युवक की तलाश कर रही है।

Byte-कमल धाकड़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक।

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.