रायसेन। जिले के बेगमगंज में अचानक मौसम में बदलाव देखा गया. इस दौरान तेज बारिश और चने से बड़े आकार के ओले गिरे. करीब आधे घंटे हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से लोगों को काफी नुकसान हुआ है. समर्थन मूल्य पर खरीदा गया हजारों क्विंटल गेहूं इस दौरान भीग गया.
फसलें चौपट, गेहूं भीगा
पश्चिमि विक्षोभ का असर प्रदेश के कई इलाकों में देखने को मिल रहा है. रायसेन जिले के बेगमगंज में भी इसका असर देखा गया. इस दौरान तेज बारिश के साथ चने से बड़े आकार के ओले गिरे. ओलावृष्टि में किसानों का खासा नुकसान हो गया. फसलें चौपट हो गईं. वहीं गेहूं खरीदी केंद्र में रखा जारों क्विंटल गेहूं भी भीग गया. यह गेहूं खरीदी केंद्र में खुले आसमान के नीचे रखा हुआ था. बारिश के कारण उपार्जन केंद्रों में चल रही खरीदी भी बंद करनी पड़ी. इस दौरान किसानों में काफी अफरा-तफरी भी मच गई थी.