रायसेन। जिले में अंबेडकर संगठन ने संत रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर संत की प्रतिमा और ढोल-बाजों के साथ जिले के प्रमुख मार्गों से शोभायात्रा निकाली गई. जिले के राजनीतिक और धार्मिक संगठनों ने शोभायात्रा का स्वागत कर संत की पूजा की.
शोभायात्रा का समारोह प्रारंभिक स्थल पर पहुंच कर समाप्त किया गया. यहां पर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया और वक्ताओं के द्वारा संत रविदास के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए सभी से संत रविदास के बताए सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने का आह्वान किया. प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.