ETV Bharat / state

रविदास जयंती पर अंबेडकर संगठन ने धूमधाम से निकाली शोभायात्रा - अंबेडकर संगठन

रायसेन में संत रविदास की जयंती के अवसर अंबेडकर संगठन ने ढोल-बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली.

shobhayatra taken out on Ravidas Jayanti
रविदास जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 8:59 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 10:35 PM IST

रायसेन। जिले में अंबेडकर संगठन ने संत रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर संत की प्रतिमा और ढोल-बाजों के साथ जिले के प्रमुख मार्गों से शोभायात्रा निकाली गई. जिले के राजनीतिक और धार्मिक संगठनों ने शोभायात्रा का स्वागत कर संत की पूजा की.

रविदास जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा

शोभायात्रा का समारोह प्रारंभिक स्थल पर पहुंच कर समाप्त किया गया. यहां पर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया और वक्ताओं के द्वारा संत रविदास के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए सभी से संत रविदास के बताए सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने का आह्वान किया. प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.

रायसेन। जिले में अंबेडकर संगठन ने संत रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर संत की प्रतिमा और ढोल-बाजों के साथ जिले के प्रमुख मार्गों से शोभायात्रा निकाली गई. जिले के राजनीतिक और धार्मिक संगठनों ने शोभायात्रा का स्वागत कर संत की पूजा की.

रविदास जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा

शोभायात्रा का समारोह प्रारंभिक स्थल पर पहुंच कर समाप्त किया गया. यहां पर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया और वक्ताओं के द्वारा संत रविदास के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए सभी से संत रविदास के बताए सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने का आह्वान किया. प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.

Intro:स्लग = धूम धाम से मनाई गई रविदास जयंती
नगर के प्रमुख मार्गो से निकला चल समारोह

Vo=सिलवानी माघ मास की पूर्णिमा पर संत रविदास की जयंती नगर में आंबेडकर संगठन ने धूम-धाम से मनाई संत श्री की प्रतिमा के साथ ढोल-बाजो के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से संत श्री की शोभायात्रा निकाली गई । जिसका नगर के राजनीतिक व धार्मिक संगठनों स्वागत व संत श्री की पूजा की । संत रविदास जी का संदेश यही है कि अगर हमारा मन पवित्र है तो हमें भगवान की विशेष कृपा मिलती रहेगी ।उत्साह से मनाया रविदास जयंती समारोह। वही लोगों ने संत रविदास के जीवन चरित्र पर प्रकाष डाला गया।
        चल समारोह अंबेडकर भवन गांधी आश्रम परिसर से नगर के मुख्य मार्ग से निकाला गया।  चल समारोह में संत रविदास के चित्र को सजाकर रखा गया था। संत रविदास की अनेक स्थानो पर श्रद्वालुओं के द्वारा आरती उतार कर पूजा अर्चना कर नमन किया गया।
गाजे वाजे के साथ निकाले गए चल समारोह में शामिल किए गए डीजे में बज रहे भक्ति गीतो पर युवा नृत्य कर  रहे थे। विभिन्न मार्गो से होता हुआ चल
समारोह प्रारंभिक स्थल पर पहुंच कर समाप्त हो गया। यहां पर समाज की
प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। तथा वक्ताओं के द्वारा संत रविदास के जीवन
चरित्र पर प्रकाष डालते हुए सभी से संत रविदास के बताए सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने का आव्हाण किया। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन
किया गया।Body:स्लग = धूम धाम से मनाई गई रविदास जयंती
नगर के प्रमुख मार्गो से निकला चल समारोह

Vo=सिलवानी माघ मास की पूर्णिमा पर संत रविदास की जयंती नगर में आंबेडकर संगठन ने धूम-धाम से मनाई संत श्री की प्रतिमा के साथ ढोल-बाजो के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से संत श्री की शोभायात्रा निकाली गई । जिसका नगर के राजनीतिक व धार्मिक संगठनों स्वागत व संत श्री की पूजा की । संत रविदास जी का संदेश यही है कि अगर हमारा मन पवित्र है तो हमें भगवान की विशेष कृपा मिलती रहेगी ।उत्साह से मनाया रविदास जयंती समारोह। वही लोगों ने संत रविदास के जीवन चरित्र पर प्रकाष डाला गया।
        चल समारोह अंबेडकर भवन गांधी आश्रम परिसर से नगर के मुख्य मार्ग से निकाला गया।  चल समारोह में संत रविदास के चित्र को सजाकर रखा गया था। संत रविदास की अनेक स्थानो पर श्रद्वालुओं के द्वारा आरती उतार कर पूजा अर्चना कर नमन किया गया।
गाजे वाजे के साथ निकाले गए चल समारोह में शामिल किए गए डीजे में बज रहे भक्ति गीतो पर युवा नृत्य कर  रहे थे। विभिन्न मार्गो से होता हुआ चल
समारोह प्रारंभिक स्थल पर पहुंच कर समाप्त हो गया। यहां पर समाज की
प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। तथा वक्ताओं के द्वारा संत रविदास के जीवन
चरित्र पर प्रकाष डालते हुए सभी से संत रविदास के बताए सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने का आव्हाण किया। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन
किया गया।Conclusion:
Last Updated : Feb 9, 2020, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.