रायसेन। मशहूर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर अपनी अपकमिंग शार्ट फिल्म 'हैप्पी बर्थडे' की शूटिंग के लिए बाड़ी जनपद अंतर्गत इमलिया गोंडी गांव पहुंचे, जहां शूटिंग के दौरान उन्होंने यहां के लोगों से मुलाकात की. सिर्फ मुलाकात ही नहीं बल्कि ट्वीटर पर वीडियो और लेख भी साझा किया.
वीडियो किया शेयर
अनुपम खेर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि भोपाल के पास एक छोटे से गांव के कुछ वीडियो आपके साथ शेयर कर रहा हूं. भारत के गांवों का वातावरण अभी भी साफ सुथरा और सादगी से भरा है. शूटिंग के दौरान अच्छा लग रहा है. इन जगहों को देखना और यहां के सीधे-सादे लोगों से मिलना. आंखों के और दिमाग के चक्षु, दोनों खुल जाते हैं.
तांडव पर बवालः एक्टर सैफ अली खान, जीशान अयूब पर एमपी में FIR
तस्वीरों को सोशल मीडिया पर किया साझा
फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी एक और वीडियो पोस्ट के माध्यम से इमलिया गोंडी गांव निवासी रचना से बात की. शूटिंग के बाद अनुपम खेर ने छोटे-छोटे बच्चों के साथ ली तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर साझा किया.
बता दें कि, अनुपम खेर अपनी आने वाली शॉर्ट फिल्म की शूटिंग के लिए इमलिया गोंडी गांव पहुंचे थे, जहां के साफ सुथरे वातावरण ने उनके आंखों और दिमाग के चक्षु खोल दिए.