रायसेन। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर मतदान मंगलवार सुबह 7 बजे से शुरू हुई और शाम को 6 बजे तक हुई. इसके साथ ही 28 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत EVM मशीनों में कैद हो गई. अब 10 नवंबर को उपचुनाव के परिणाम आएंगे.
रायसेन जिले के सांची विधानसभा में 142 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्वक तरीके से मतदान संपन्न कराया गया. विधानसभा उपचुनाव में सांची विधानसभा में 72.69 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. 76.15 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने जबकि 68.75 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया. इसके अलावा 50 ट्रांस जेंडर मतदाताओं ने भी मतदान किया है.
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर भार्गव और पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला द्वारा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का लगातार भ्रमण करते हुए मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया गया. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 से बचाव के लिए इंतजाम किए गए थे. मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया.
मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए टेन्ट लगाकर प्रतीक्षालय बनाए गए थे. जहां बैठकर मतदाताओं ने अपनी बारी का इंतजार किया. मतदाताओं के लिए कुर्सी और पेयजल की व्यवस्था की गई थी. मतदाताओं को ईवीएम का बटन दबाने और हस्ताक्षर के लिए ग्लब्स प्रदान किए गए थे. वहीं मास्क लगाकर नहीं आने वाले मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर ही मास्क प्रदान किए गए.
निर्वाचन आयोग द्वारा 80 साल से अधिक आयु के मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा प्रदान की गई थी. पोस्टल बैलेट सुविधा का लाभ नहीं लेने वाले दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं ने मतदान केन्द्र पर आकर मतदान किया. कोविड-19 महामारी के बाद भी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने में पीछे नहीं रहें. मतदाता पूरे उत्साह के साथ मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी जिम्मेदारी निभाई है.