पन्ना। भारत निर्वाचन आयोग ने हर मतदान केंद्र पर पात्र मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करने के लिए विशेष कैम्प लगाए गए थे. इसमें मतदाताओं के नाम जोड़े जाने थे, लेकिन कई केंद्र खाली पड़े रहे और कई मतदाता केंद्रों में ताला भी लगा हुआ नजर आया.
इस अभियान का उद्देश्य था कि 18 से 19 साल की आयु वर्ग के संभावित मतदाताओं और अपंजीकृत मतदाताओं के पंजीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए. यह मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम शामिल कराने का अंतिम अवसर था, लेकिन केंद्रों में अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण लोग परेशान होते रहे.
जब मामले में अपर कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी से बात की गई, तो उनका कहना था कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं थी. मीडिया के द्वारा ही उन्हें इस बात की जानकारी मिली है. उन्होंने मामले में जांच कराने की बात कही है.