ETV Bharat / state

अमानगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक करोड़ रूपए से भी ज्यादा की शराब जब्त

अमानगंज पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां एक करोड़ रूपए से भी अधिक की शराब जब्त की गई है. शासन को करोड़ों रूपये का चूना लगाने वाले आरोपियों में से तीन को पकड़ लिया गया है. वहीं शेष बचे आरोपियों की तलाश जारी है.

Alcohol worth over Rs 1 crore seized
1 करोड़ रुपये से अधिक की शराब जब्त
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 6:20 PM IST

पन्ना। जिले में आमनगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक करोड़ रूपए से भी अधिक की शराब जब्त की है, जहां सूचना के आधार पर एक टैंकर में भरी तकरीबन 30 हजार लीटर शराब और वाहन से 600 लीटर शराब को जब्त किया गया है.

अमानगंज पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि सहिलवारा गांव के पास शराब की अवैध रूप से बिक्री की जा रही है, जिसकी सूचना पर पुलिस टीम पवई सलेहा के बीच स्थित सहिलवारा के पास पहुंची, जहां शासकीय एल्कोहल शराब टैंकर से बिक्री करते हुए एक वाहन में पलटी की जा रही थी, जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को देखते ही आरोपी मौके से भागने लगे. हालांकि पुलिस द्वारा आरोपियों का पीछा करने पर तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया, मगर चार आरोपी घटनास्थल से खेतों में भागने में कामयाब हो गए. फिलहाल पुलिस इन बचे हुए आरोपियों की तलाश में जुटी है.

पुलिस ने शराब बिक्री करने वाले टैंकर, वाहन सहित एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है, जिसमें भारी मात्रा में कंटेनर से 30 हजार लीटर एल्कोहल सहित 600 लीटर शराब जब्त की है, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रूपए से अधिक में आंकी जा रही है. यह सभी आरोपी टैंकर से शराब निकाल कर बेचते थे और बाद में उसमें पानी मिला कर दिया करते थे, जिससे शासन को चूना लगाया जा रहा था.

इस पूरे मामले को लेकर अमानगंज थाना प्रभारी राकेश तिवारी का कहना है कि पुलिस ने दंड संहिता आबकारी एक्ट सहित मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला कायम कर मुकदमा दर्ज करने के लिए गुन्नौर थाना भेजा है. हालांकि अभी शेष बचे आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पन्ना। जिले में आमनगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक करोड़ रूपए से भी अधिक की शराब जब्त की है, जहां सूचना के आधार पर एक टैंकर में भरी तकरीबन 30 हजार लीटर शराब और वाहन से 600 लीटर शराब को जब्त किया गया है.

अमानगंज पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि सहिलवारा गांव के पास शराब की अवैध रूप से बिक्री की जा रही है, जिसकी सूचना पर पुलिस टीम पवई सलेहा के बीच स्थित सहिलवारा के पास पहुंची, जहां शासकीय एल्कोहल शराब टैंकर से बिक्री करते हुए एक वाहन में पलटी की जा रही थी, जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को देखते ही आरोपी मौके से भागने लगे. हालांकि पुलिस द्वारा आरोपियों का पीछा करने पर तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया, मगर चार आरोपी घटनास्थल से खेतों में भागने में कामयाब हो गए. फिलहाल पुलिस इन बचे हुए आरोपियों की तलाश में जुटी है.

पुलिस ने शराब बिक्री करने वाले टैंकर, वाहन सहित एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है, जिसमें भारी मात्रा में कंटेनर से 30 हजार लीटर एल्कोहल सहित 600 लीटर शराब जब्त की है, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रूपए से अधिक में आंकी जा रही है. यह सभी आरोपी टैंकर से शराब निकाल कर बेचते थे और बाद में उसमें पानी मिला कर दिया करते थे, जिससे शासन को चूना लगाया जा रहा था.

इस पूरे मामले को लेकर अमानगंज थाना प्रभारी राकेश तिवारी का कहना है कि पुलिस ने दंड संहिता आबकारी एक्ट सहित मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला कायम कर मुकदमा दर्ज करने के लिए गुन्नौर थाना भेजा है. हालांकि अभी शेष बचे आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.