पन्ना। जिले में कोरोना विकराल रूप ले रहा है, लगातार पन्ना शहर में नए कोरोना वायरस मरीजों के मामले सामने आ रहे हैं. जिस वजह से स्वास्थ्य विभाग की टीम में हड़कंप मचा गया है. दूसरा लगातार बदल रहा मौसम भी स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है, क्योंकि शहर में रुक-रुककर हो रही बारिश और धूप निकलने की वजह से लोगों में सर्दी, जुखाम और मौसम की बीमारियों का भी खतरा मंडरा रहा है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एलके तिवारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग इस बदलते मौसम में अपना ध्यान रखें, बाहर की चीजों का कम इस्तेमाल करें. साथ ही सामान्य सर्दी जुखाम और कोरोना के लक्षण काफी हद तक मिलते हैं, इसलिए संदिग्ध लगने पर व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दें और अपनी जांच करवाएं लापरवाही बिल्कुल भी ना करें.