ETV Bharat / state

नाले में मिला दो दिन पहले लापता हुए बच्चे का शव, जांच में जुटी पुलिस

पन्ना के नारायणपुरा गांव में दो दिन से गायब चार साल के लड़के का शव नाले में तैरता हुआ मिला है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को नाले से बाहर निकाला, जिसके बाद पीएम कर शव को परिजनों को सौप दिया.

author img

By

Published : Sep 18, 2019, 5:31 PM IST

चार साल के बच्चे का शव नाले में मिला

पन्ना। जिले के पवई थाना अंतर्गत नारायणपुरा गांव से लापता हुए चार साल के बच्चे का शव नाले में मिला है. बच्चा 16 सितंबर को लापता हुआ था. परिजनों की काफी तलाश करने के बाद जब बच्चा नहीं मिला तो पवई थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई थी.

चार साल के बच्चे का शव नाले में मिला

परजिनों की शिकायत के बाद पुलिस बालक की तलाश में जुटी हुई थी. जिसके बाद 18 सिंतबर को पवई पुलिस को बच्चे के शव नाले में देखे जाने कि सूचना मिली. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नाले में से बच्चे का शव बरामद किया. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है.

घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है, क्योंकि बच्चे का शव दो दिन बाद नाले में मिला है. ऐसे में उसकी हत्या की गई है या वह पानी में बहा है. इन सब मामलों की जांच की जा रही है.

पन्ना। जिले के पवई थाना अंतर्गत नारायणपुरा गांव से लापता हुए चार साल के बच्चे का शव नाले में मिला है. बच्चा 16 सितंबर को लापता हुआ था. परिजनों की काफी तलाश करने के बाद जब बच्चा नहीं मिला तो पवई थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई थी.

चार साल के बच्चे का शव नाले में मिला

परजिनों की शिकायत के बाद पुलिस बालक की तलाश में जुटी हुई थी. जिसके बाद 18 सिंतबर को पवई पुलिस को बच्चे के शव नाले में देखे जाने कि सूचना मिली. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नाले में से बच्चे का शव बरामद किया. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है.

घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है, क्योंकि बच्चे का शव दो दिन बाद नाले में मिला है. ऐसे में उसकी हत्या की गई है या वह पानी में बहा है. इन सब मामलों की जांच की जा रही है.

Intro:.तीन दिन से लापता चार वर्षीय बालक का शव नाले में मिला

.घर से खेलते खेलते हो गया था लापता.

.16 सितंबर को पवई पुलिस थाने में परिजनों ने कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट.

पन्ना जिले के पवई थाना के ग्राम नारायणपुरा में बल्लू चौधरी का पुत्र अंशुल उर्फ़ बंकू उम्र चार साल घर के बाहर खेलते खेलते लापता हो गया था जिसकी तलाश परिजनों द्वारा आसपास की जा रही थी इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी व भय का वातावरण निर्मित हो गया था जब बच्चा ढूंढने पर कहीं नहीं मिला रहा था तब परिजनों द्वारा इसकी शिकायत पवई पुलिस थाने में की गई थी पुलिस और परिजन अपने अपने स्तर से लापता बालक की तलाश में जुटे हुए थे
बुधवार को पवई पुलिस को सूचना मिली कि नारायणपुरा से लगभग छे किलोमीटर दूर कोट घाट के नाले मे एक शव दिख रहा है
सूचना को गंभीरता से लेते हुए बी.एस. परिहार एसडीओपी. व पुलिस दल एवं परिजन नाले पहुँचे व नाले मे खोजबीन की गईं तो चार वर्षीय बालक का शव पानी मे तैरता मिला शव का पंचनामा पीएम उपरांत शव परिजनों को सोप दिया गया है पुलिस मर्ग क़ायम कर जांच मे लिया है !
वाइट - बी. एस. परिहार.
एस. डी. ओ. पी. पवईBody:.तीन दिन से लापता चार वर्षीय बालक का शव नाले में मिला

.घर से खेलते खेलते हो गया था लापता.

.16 सितंबर को पवई पुलिस थाने में परिजनों ने कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट.

पन्ना जिले के पवई थाना के ग्राम नारायणपुरा में बल्लू चौधरी का पुत्र अंशुल उर्फ़ बंकू उम्र चार साल घर के बाहर खेलते खेलते लापता हो गया था जिसकी तलाश परिजनों द्वारा आसपास की जा रही थी इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी व भय का वातावरण निर्मित हो गया था जब बच्चा ढूंढने पर कहीं नहीं मिला रहा था तब परिजनों द्वारा इसकी शिकायत पवई पुलिस थाने में की गई थी पुलिस और परिजन अपने अपने स्तर से लापता बालक की तलाश में जुटे हुए थे
बुधवार को पवई पुलिस को सूचना मिली कि नारायणपुरा से लगभग छे किलोमीटर दूर कोट घाट के नाले मे एक शव दिख रहा है
सूचना को गंभीरता से लेते हुए बी.एस. परिहार एसडीओपी. व पुलिस दल एवं परिजन नाले पहुँचे व नाले मे खोजबीन की गईं तो चार वर्षीय बालक का शव पानी मे तैरता मिला शव का पंचनामा पीएम उपरांत शव परिजनों को सोप दिया गया है पुलिस मर्ग क़ायम कर जांच मे लिया है !
वाइट - बी. एस. परिहार.
एस. डी. ओ. पी. पवईConclusion:.तीन दिन से लापता चार वर्षीय बालक का शव नाले में मिला

.घर से खेलते खेलते हो गया था लापता.

.16 सितंबर को पवई पुलिस थाने में परिजनों ने कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट.

पन्ना जिले के पवई थाना के ग्राम नारायणपुरा में बल्लू चौधरी का पुत्र अंशुल उर्फ़ बंकू उम्र चार साल घर के बाहर खेलते खेलते लापता हो गया था जिसकी तलाश परिजनों द्वारा आसपास की जा रही थी इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी व भय का वातावरण निर्मित हो गया था जब बच्चा ढूंढने पर कहीं नहीं मिला रहा था तब परिजनों द्वारा इसकी शिकायत पवई पुलिस थाने में की गई थी पुलिस और परिजन अपने अपने स्तर से लापता बालक की तलाश में जुटे हुए थे
बुधवार को पवई पुलिस को सूचना मिली कि नारायणपुरा से लगभग छे किलोमीटर दूर कोट घाट के नाले मे एक शव दिख रहा है
सूचना को गंभीरता से लेते हुए बी.एस. परिहार एसडीओपी. व पुलिस दल एवं परिजन नाले पहुँचे व नाले मे खोजबीन की गईं तो चार वर्षीय बालक का शव पानी मे तैरता मिला शव का पंचनामा पीएम उपरांत शव परिजनों को सोप दिया गया है पुलिस ने मर्ग क़ायम कर जांच मे लिया है !
वाइट - बी. एस. परिहार.
एस. डी. ओ. पी. पवई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.